पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही के दावे से पाक का इनकार
पाकिस्तान ने भारतीय सेना के हमले के दावे को झूठा बताया है। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, भारत ‘एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी पोस्ट की तबाही का दावा कर रहा है और साथ ही पाकिस्तान की ओर से स्थानीय लोगों पर हमले का दावा कर रहा है, जो सरासर झूठ है।' उनके इस बयान को तवज्जो इसलिए नहीं दी जा रही क्योंकि उन्होंने 13 मई को एक ट्वीट कर कहा था कि एलओसी पर भारत की ओर से हलचल बढ़ गई है। इसके लिए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त को तलब भी किया था।
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बीते 10 मई को नियंत्रण रेखा पर कार्रवाई करते हुए नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण चौकियों को तबाह किया। बताया जा रहा है कि इस पोस्ट का सहारा लेकर ही पाक आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। सेना की ओर से उस कार्रवाई का मंगलवार को वीडियो भी जारी किया गया।
PR277/17
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) May 23, 2017
No Pakistani post destroyed by India on 13 May. Indians tgt civ on both sides of LOC. Pak response restricted to mil tgts only. 1/2 pic.twitter.com/9971o9dQ9G
On 13 May 2017, India targeted innocent civilians. In befitting response Pak Army destroyed Indian posts in Nowshera Sec. 2/2. pic.twitter.com/jHLZVOoHSa
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) May 23, 2017