सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Parliament Session Working Hour Lok Sabha Rajya Sabha Union minister Kiren Rijiju Revealed Know in Hindi

Parliament Session: रिजिजू बोले- राज्यसभा में वक्फ बिल पर 17 घंटे-दो मिनट चर्चा, इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 04 Apr 2025 02:27 PM IST
सार

लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पारित कर दिय गया। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इस मुद्दे पर संसद के बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ। विधेयक पास होने के बाद आज भी विपक्ष ने मामले में जोरदार हंगामा किया। इस बीच दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

विज्ञापन
Parliament Session Working Hour Lok Sabha Rajya Sabha Union minister Kiren Rijiju Revealed Know in Hindi
किरेन रिजिजू - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद का बजट सत्र के दौरान आज यानी गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने दोनों सदनों के कामकाज का ब्योरा देश के सामने रखा। उन्होंने कहा, 'कल हमने राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, हमने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हमने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर 17 घंटे और 2 मिनट तक चर्चा की। इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल लगता है। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान एक भी व्यवधान नहीं हुआ।

Trending Videos


यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को जबरन पारित कराने वाले सोनिया के बयान पर भड़के ओम बिरला; संसदीय गरिमा के खिलाफ बताया
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान किरेन रिजिजू ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के विधेयक को जबरन पास कराने वाले बयान पर कहा, 'सोनिया गांधी एक वरिष्ठ नेता हैं, मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। कल कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक के दौरान एक बयान जारी किया गया कि विधेयक (वक्फ संशोधन अधिनियम) को जबरदस्ती और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए पारित किया गया। मैंने इस पर हर स्थिति साफ की है। मैंने बताया कि इसके लिए कितनी मेहनत की गई है।  हमने चर्चा का रिकॉर्ड बनाया। संसदीय इतिहास में इतनी चर्चा पहले कभी नहीं हुई।

राज्यसभा में कितना काम हुआ?
इससे पहले उच्च सदन के 267वें सत्र को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन की अब तक की सबसे लंबी बैठक गुरुवार, 3 अप्रैल को हुई। यह 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हुई और 4 अप्रैल को सुबह 4:02 बजे तक चली। ऊपरी सदन में रिकॉर्ड 49 निजी सदस्यों के विधेयक भी पेश किए गए। कुल मिलाकर सदन ने कुल 159 घंटे काम किया, जिसमें आधी रात के बाद 4 घंटे से अधिक समय शामिल है। इस सत्र की उत्पादकता 119 प्रतिशत रही।

लोकसभा में कितना काम हुआ?
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के निचले सदन में 31 जनवरी को सत्र शुरू होने से लेकर अब तक 26 बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'हम 18वीं लोकसभा के चौथे सत्र में हैं। यह सत्र 31 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था। इस सत्र में हमारी 26 बैठकें हुईं और कुल उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही।' उन्होंने बतायास कि सत्र के दौरान 10 सरकारी विधेयक पेश किए गए। वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक सहित 16 विधेयक पारित किए गए।

संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में हुआ
संसद का बजट सत्र दो हिस्सों में आयोजित किया गया था। पहला सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ और 13 फरवरी तक चला। संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू हुआ और आज यानी 4 अप्रैल को समाप्त हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed