सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Parliament Winter Session Starts Today: Debates on SIR, Delhi Blast and Pollution; Govt Lists 13 Major Bills

संसद का शीतकालीन सत्र आज से: एसआईआर, दिल्ली धमाका और प्रदूषण पर विपक्ष का हंगामा तय; पेश होंगे 13 अहम विधेयक

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 01 Dec 2025 05:47 AM IST
सार

 Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे संसद के हंस द्वार पर मौजूदा सत्र के दौरान सरकार के विकास के एजेंडे के बारे में जानकारी देंगे। तीन सप्ताह तक चलने वाले सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी।

विज्ञापन
Parliament Winter Session Starts Today: Debates on SIR, Delhi Blast and Pollution; Govt Lists 13 Major Bills
शीतकालीन सत्र - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा। विपक्ष ने 12 राज्यों और संघशासित क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), दिल्ली आत्मघाती बम धमाके और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की खराब स्थिति पर चर्चा की मांग कर सत्र को हंगामेदार बनाने के आसार जता दिए हैं। वहीं, सरकार ने 19 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने समेत 13 विधेयकों के जरिये अपने सुधार के एजेंडे पर आगे बढ़ाने की तैयारी की हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10 बजे संसद के हंस द्वार पर मौजूदा सत्र के दौरान सरकार के विकास के एजेंडे के बारे में जानकारी देंगे।

Trending Videos


सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार ने विकास कार्यों से जुड़ी अपनी प्राथमिकताओं को रखते हुए विपक्ष से सत्र के सुचारू संचालन में मदद की अपील की। दूसरी ओर, एकजुट विपक्षी दलों ने एसआईआर, दिल्ली धमाका व प्रदूषण पर तत्काल चर्चा कराने की मांग उठाई। तीन सप्ताह तक चलने वाले सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी। मौजूदा सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बंपर जीत की पृष्ठभूमि में हो रहा है। उम्मीद है कि संसद के मानसून सत्र की तुलना में इस बार सरकार का आर्थिक सुधारों पर अधिक जोर रहेगा। सरकार ने विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए नियमों के दायरे में सभी विषयों पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- वंदे मातरम के सहारे बंगाल की राजनीति: BJP-TMC ने बनाई अपनी-अपनी रणनीति, आज संसद सत्र में भी होंगे आमने-सामने

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 36 दलों के 50 नेता
संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, सपा, राजद व माकपा समेत 36 राजनीतिक दलों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए। सत्तापक्ष की ओर से भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल ने बैठक में भाग लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अध्यक्षता की।

ये महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

  • जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) बिल 
  • इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल 
  • मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल
  • रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल 
  • एस. नेशनल हाईवे (संशोधन) बिल 
  • एटॉमिक एनर्जी बिल 
  • कॉर्पोरेट लॉज (संशोधन) बिल 
  • सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 
  • इंश्योरेंस लॉज (संशोधन) बिल 
  • आर्बिट्रेशन एंड कंसीलिएशन (संशोधन) बिल 
  • हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल 
  • सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 
  • हेल्थ सिक्योरिटी और नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल


फिदायीन हमला बड़ी सुरक्षा चूक
बैठक में वायु प्रदूषण से राजधानी के बिगड़े हालात और फिदायीन हमले का मामला भी उठा। हमले को बड़ी सुरक्षा चूक बताते हुए तत्काल चर्चा की मांग की गई। सदस्यों ने सरकार पर वायु प्रदूषण से निपटने का प्रयास न करने का आरोप लगाया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि विधानसभाओं से पास विधेयकों को राज्यपाल रोके हुए हैं। विपक्ष के शासन वाले राज्यों का पैसा भी रोका जा रहा।

ये भी पढ़ें:- Parliament session: शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, सोनिया गांधी के आवास पर अहम बैठक

सरकार संविधान सम्मत हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार
सरकार संविधान व नियम सम्मत सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। बेहतर चर्चा के लिए विपक्ष सरकार को सहयोग दे। कई अहम विधेयक पेश होने हैं। इन्हें पारित कराने में विपक्ष सहयोग करे। -किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री

एसआईआर वोट चोरी के लिए
कांग्रेस संसदीय दल के उपनेता तरुण गोगोई ने कहा एसआईआर के जरिये वोट चोरी हो रही है। लाखों मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं। बिहार के बाद जिन राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया शुरू की गई है, वहां से भी शिकायतें आ रही हैं। सरकार तत्काल चर्चा कराए।

एसआईआर पर सरकार पुराने रुख पर कायम है...सरकार के एक मंत्री ने कहा कि यह स्वायत्त व सांविधानिक संस्था का प्रशासनिक कार्य है, ऐसे में इसपर संसद में चर्चा का जवाब सरकार नहीं दे सकती। बिहार में एसआईआर सफल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि वहां एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed