संसद : निलंबन वापसी पर विपक्ष का हंगामा, सभापति नायडू बोले- आप मुझे आदेश नहीं दे सकते, सांसद माफी मांगें
राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को चेतावनी दी कि आप अपने अपराध को और पुष्ट कर रहे हैं। अधिकारियों से कहा कि वह संजय सिंह को सदन से बाहर निकाल दें, क्योंकि वह आसन को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।
विस्तार
विपक्ष मंगलवार को भी राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन की वापसी पर अड़ा रहा। हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही में बाधा के बाद अंत में राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 12 सांसदों का निलंबन रद्द कर सदन में बुलाने की मांग की।
सभापति वेंकैया नायडू ने इनकार करते हुए शून्यकाल शुरू करने का निर्देश दिया। नायडू ने कहा, सरकार और विपक्ष के बीच तय हुआ है कि निलंबित सांसद पहले माफी मांगेंगे इसके बाद उन्हें सदन में बैठने की अनुमति मिलेगी। इस पर विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए।
शून्यकाल जैसे तैसे पूरा हुआ और विपक्ष का हंगामा बढ़ता गया। खरगे कुछ कहना चाहते थे लेकिन शोर के कारण मुमकिन नहीं हो सका। नायडू ने चेताया कि वेल में हंगामा व नारेबाजी निलंबित सांसदों की मुश्किलें बढ़ाएगी।
हंगामा देख नायडू ने कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। दो बजे कार्यवाही शुरू हुई व कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने दो बिल पेश किए। विपक्ष ने वॉकआउट किया। बिल पास होने के बाद सभापति ने कार्यवाही बुधवार तक स्थगित कर दिया।
आप मुझे आदेश नहीं दे सकते
नायडू ने विपक्षी सांसदों से कहा, आप मुझे आदेश नहीं दे सकते। आप मर्यादा बनाए रखें। इस तरह दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं होने वाला।
आप सांसद संजय को बाहर निकाला
सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को चेतावनी दी कि आप अपने अपराध को और पुष्ट कर रहे हैं। अधिकारियों से कहा कि वह संजय सिंह को सदन से बाहर निकाल दें, क्योंकि वह आसन को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसदों का निलंबन रद्द कराने को विपक्षी नेताओं ने निकाला जुलूस
मानसून सत्र में अशोभनीय आचरण के कारण शीत सत्र में निलंबित किए 12 सांसदों का निलंबन रद्द कराने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत विपक्षी दलाें के नेताओं ने जुलूस निकाला। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा से विजय चौक तक जुलूस में इन लोगों ने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
राहुल के अलावा निलंबित सांसद, मल्लिकार्जुन खरगे, नेता अधीर रंजन चौधरी व शिवसेना नेता संजय राउत जुलूस में शामिल हुए। जुलूस के बाद राहुल ने कहा, सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। विपक्षी सदस्य आवाज उठाते हैं तो उनको निलंबित कर देते हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, तीन चार ऐसे मुद्दे हैं जिनका सरकार नाम तक नहीं लेने देती। पीएम सदन में नहीं आते हैं। यह सही नहीं है।
अध्यक्ष को निलंबन वापस नहीं करने दे रही सरकार : खरगे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति एम वेंकैया नायडू से 12 सांसदों का निलंबित वापस लेने का अनुरोध किया और आरोप लगाया कि सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है। खरगे ने कहा, ‘सभापति के पास किसी भी नियम को निलंबित करने, निर्देश जारी करने या रद्द करने का अधिकार है, लेकिन सरकार उन्हें ऐसा करने नहीं दे रही है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी यात्रा पर खरगे ने कहा, ‘वे नाटक कर रहे हैं। सरकार कुछ भी दिल से नहीं करती है। इसके पीछे उनका एजेंडा वोट बटोरना है।’
संसद में साझा रणनीति के लिए पवार-अब्दुल्ला से मिलीं सोनिया
शीत सत्र में आगे की साझा रणनीति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई नेताओं से चर्चा की। सोनिया ने शिवसेना नेता संजय राउत, डीएमके नेता टीआर बालू से 10 जनपथ में अपने घर पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों तक ऐसी बैठकों का दौर जारी रहेगा। दरअसल सोनिया सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कवायद तेज कर दी है। सोनिया के घर हुई बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूर थे। सूत्रों के मुताबिक सोनिया ने उद्धव ठाकरे और एमके स्टालिन को भी न्योता भेजा था और उन्होंने अपनी जगह राउत व बालू को भेजा।
केंद्र ने पेट्रोल-डीजल से तीन साल में कमाए आठ लाख करोड़
केंद्र ने तीन वित्त वर्षों के दौरान पेट्रोल और डीजल पर करों से 8.02 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें से सरकार को 3.71 लाख करोड़ से ज्यादा अकेले 2020-21 में मिले हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच अक्तूबर 2018 को 19.48 रुपये लीटर था, जो चार नवंबर 2021 को बढ़कर 27.90 रुपये हो गया। इसी दौरान डीजल पर यह शुल्क 15.33 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 21.80 रुपये हो गया। उन्होंने बताया, तीन वर्षों के दौरान पेट्रोल और डीजल से मिले उपकर समेत केंद्रीय उत्पाद शुल्क वर्ष 2018-19 में 2,10,282 करोड़, वर्ष 2019-20 में 2,19,750 करोड़ और वर्ष 2020-21 में 3,71,908 करोड़ रहा।
सरकार के पास यूएपीए में कोई संशोधन विचाराधीन नहीं
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन (यूएपीए) अधिनियम में संशोधन विचाराधीन नहीं है। सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने यूएपीए के दुरुपयोग रोकने के लिए अधिनियम में संशोधन की योजना बनाई है। इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए यूएपीए में ही अंतर्निहित सुरक्षा उपायों सहित पर्याप्त संवैधानिक, संस्थागत व वैधानिक सुरक्षा उपाय हैं। कानून के तहत हिरासत में लिए व्यक्तियों की हिरासत में मौत के सवाल पर राय ने कहा, ‘यूएपीए के तहत हिरासत में लिए व्यक्तियों की मौतों के बारे में जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा नहीं रखी जाती है।
कश्मीर में मजदूरों पर हमले रोकने के लिए पुख्ता है सुरक्षा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले को रोकने के लिए मजबूत खुफिया ग्रिड सक्रिय है। राय लोकसभा सदस्य कोस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरडीन्हा के सवाल का जवाब दे रहे थे। राय ने बताया कि आतंक को रोकने के लिए सुरक्षा बल रात-दिन गश्त करते हैं, नाकों पर तलाशी ली जाती है। अहम स्थानों पर सड़कों की सुरक्षा के लिए भी जवान तैनात रहते हैं।