सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Patanjali will invest Rs 1600 crore in YEIDA, three thousand jobs will be created

YIEDA: पतंजलि 1600 करोड़ रुपये यीडा में करेगा निवेश, तीन हजार रोजगार होंगे सृजित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 04 Feb 2025 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार

YIEDA: आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह औद्योगिक पार्क 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'इन्वेस्ट यूपी' मिशन के अनुरूप है।

Patanjali will invest Rs 1600 crore in YEIDA, three thousand jobs will be created
आचार्य बालकृष्ण - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पतंजलि ग्रुप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में अपने औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण आज यीडा पहुंचे, जहां उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। यह प्रमुख परियोजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित की जा रही है। इस पार्क में एक अत्याधुनिक डेयरी प्लांट और औद्योगिक प्रमोशन हब स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

loader
Trending Videos


आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर
इस मौके पर आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि यह औद्योगिक पार्क 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'इन्वेस्ट यूपी' मिशन के अनुरूप है। पूरी तरह से कार्यशील होने पर, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क से 3,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पतंजलि ग्रुप पहले से ही एक औद्योगिक पार्क विकसित कर रहा है, जहां छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों (एसएमईएस) को सब-लीज के माध्यम से औद्योगिक स्पेस उपलब्ध कराया गया है। आगामी फूड एंड हर्बल पार्क इस पहल को और मजबूती देगा, जिससे एफएमसीजी, आयुर्वेद, डेयरी और हर्बल उद्योगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और स्थानीय स्तर पर औद्योगिक आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा।

यीडा अधिकारियों के साथ रणनीतिक चर्चा
औद्योगिक पार्क का दौरा करने के बाद, आचार्य बालकृष्ण जी उद्योग जगत के विशेषज्ञों और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ वाईईआईडीए कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीईओ अरुणवीर सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान, सीईओ अरुणवीर सिंह ने वाईईआईडीए क्षेत्र में हो रहे औद्योगिक विकास को लेकर अपनी सकारात्मक सोच और प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं को समर्थन देना, बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना और क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना वाईईआईडीए की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास को संतुलित और समावेशी रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी की जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

यीडा के औद्योगिक विकास को मिलेगा नया आयाम
बुनियादी ढांचा, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास पर केंद्रित यह परियोजना उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में वाईईआईडीए की स्थिति को और मज़बूत करेगी। इस पहल से नए निवेश आकर्षित होंगे, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

इस दौरे के साथ एक साझा दृष्टिकोण सामने आया, जिसमें वाईईआईडीए को एक उच्च-विकास औद्योगिक कॉरिडोर में बदलने, विश्वस्तरीय औद्योगिक सुविधाएं विकसित करने और व्यापार जगत को अपार संभावनाएं प्रदान करने की परिकल्पना की गई। यह क्षेत्र मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक कंपनियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनने की ओर अग्रसर है, जिससे आत्मनिर्भर और समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed