{"_id":"686298008bc759815e0d77e3","slug":"people-who-deposit-in-small-savings-schemes-will-benefit-these-interest-rates-will-remain-for-3-months-2025-06-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Small Savings Schemes: लघु बचत योजनाओं में जमा कराने वाले लोगों को होगा फायदा, 3 महीने तक रहेंगी ये ब्याज दरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Small Savings Schemes: लघु बचत योजनाओं में जमा कराने वाले लोगों को होगा फायदा, 3 महीने तक रहेंगी ये ब्याज दरें
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 30 Jun 2025 07:28 PM IST
सार
वित्त मंत्रालय ने पहली जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इन योजनाओं में पीपीएफ, सुकन्या, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र जैसी योजनाएं शामिल हैं।
विज्ञापन
बचत योजना
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम यानी लघु बचत योजनाओं में जमा कराने वाले लोगों को कितना ब्याज मिलेगा, वित्त मंत्रालय ने पहली जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इन योजनाओं में पीपीएफ, सुकन्या, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र जैसी योजनाएं शामिल हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर पहले की ही तरह 7.1 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर जो ब्याज मिलता है, उसकी दरों में बदलाव नहीं किया गया है।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा की गई है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक 4.0 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी। अगर एक वर्ष के लिए राशि जमा की गई है तो ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी। दो वर्ष के लिए राशि जमा है तो ब्याज दर 7.0 प्रतिशत रहेगी। तीन वर्ष के लिए जमा राशि पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी। पांच वर्ष के लिए जमा राशि पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी।
पांच साल की आवर्ती जमा राशि पर 6.7 दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 8.2 प्रतिशत रखी गई है। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत होगी। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
पीपीएफ के लिए जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस स्कीम के मेच्योर होने की अवधि 115 महीने रखी गई है।
Trending Videos
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा की गई है। पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक 4.0 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी। अगर एक वर्ष के लिए राशि जमा की गई है तो ब्याज दर 6.9 प्रतिशत होगी। दो वर्ष के लिए राशि जमा है तो ब्याज दर 7.0 प्रतिशत रहेगी। तीन वर्ष के लिए जमा राशि पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत होगी। पांच वर्ष के लिए जमा राशि पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच साल की आवर्ती जमा राशि पर 6.7 दर से ब्याज मिलेगा। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 8.2 प्रतिशत रखी गई है। मंथली इनकम अकाउंट स्कीम के लिए ब्याज दर 7.4 प्रतिशत होगी। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
पीपीएफ के लिए जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस स्कीम के मेच्योर होने की अवधि 115 महीने रखी गई है।