सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   person who ran away from Congress is now the CM of Assam, Kharge taunts Himanta Sarma

Assam:'जो व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाग गया था, वह अब असम का CM है', हिमंत सरमा पर खरगे का तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 16 Jul 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, जो व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाग गया था, वह अब असम का मुख्यमंत्री है। बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा 2015 में भाजपा में शामिल होने से पहले असम की कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

person who ran away from Congress is now the CM of Assam, Kharge taunts Himanta Sarma
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को असम में सरकार बनाने के लिए अपना सदस्य उधार दिया था। खरगे ने राज्य की एक दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, जो व्यक्ति कांग्रेस छोड़कर भाग गया था, वह अब असम का मुख्यमंत्री है। बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा 2015 में भाजपा में शामिल होने से पहले असम की कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

loader
Trending Videos


राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए खरगे ने कहा, लोगों से अन्याय करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उन्हें अब जेलों की मरम्मत करवानी चाहिए, क्योंकि उन्हें वहीं रहना होगा। उन्होंने दावा किया कि असम में अवैध प्रवासियों का पता लगाने की आड़ में लोगों को धमकाया जा रहा है और वे अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को सबक सिखाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


असम में बेदखली अभियान पर खरगे ने कहा कि यदि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है तो वह मकानों का पुनर्निर्माण करेगी और भाजपा सरकार की ऐसी कार्रवाई से प्रभावित लोगों को मुआवजा देगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा सरकार असम में कांग्रेस के खिलाफ मतदाता सूची के संशोधन, निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन जैसी रणनीति अपना सकती है । उन्होंने पार्टी सदस्यों से सतर्क रहने और ऐसे प्रयासों को विफल करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: Himanta Biswa Sarma: 'हमको जेल भेजने आए थे, भूल गए कि खुद जमानत पर हैं', राहुल गांधी पर सीएम सरमा ने कसा तंज

खरगे ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह असम में बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और चाय बागान श्रमिकों के लिए अधिकतम मजदूरी की गारंटी देगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि दलितों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सतर्क रहना होगा, वरना केंद्र की भाजपा सरकार उनके आरक्षण को छीन लेगी।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, "मोदी ने पांच दिन में पांच देशों का दौरा किया, लेकिन उन्हें हिंसाग्रस्त मणिपुर आने के लिए दो घंटे भी नहीं मिले।  उन्होंने कहा कि संविधान को 'बचाने' के लिए लोगों को एकजुट होना होगा। उन्होंने दावा किया, "संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है। आरएसएस और भाजपा इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed