सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Petrapole-Benapole border Important meeting held to review the security of Indian truck drivers

पेट्रापोल-बेनापोल सीमा: भारतीय ट्रक ड्राइवरों की स्थिति की समीक्षा को लेकर अहम बैठक, सुरक्षा का जताया भरोसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 06:44 PM IST
सार

बांग्लादेश में हाल ही में हिंसा की खबरों के बीच पेट्रापोले-बेनापोल सीमा पर भारतीय ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा की समीक्षा बैठक हुई। पेट्रापोले लैंड पोर्ट के कस्टम एजेंटों ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने भरोसा दिलाया है कि ड्राइवरों पर कोई खतरा नहीं है। बैठक में 70-100 भारतीय ट्रकों की सुरक्षा और 3-4 दिन तक रुकने वाले ड्राइवरों के मुद्दों पर चर्चा की गई।

विज्ञापन
Petrapole-Benapole border Important meeting held to review the  security of Indian truck drivers
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पर भारतीय ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा की समीक्षा को लेकर अहम बैठक हुई। इसके बाद पेट्रापोले लैंड पोर्ट के कस्टम क्लीयरिंग एजेंटों ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि भारतीय ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा पर कोई खतरा नहीं है। ये बैठक ऐसे समय में हुई, जब बीते एक दो-तीन दिनों से पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर अंशाति की खबरें सामने आ रही है। 

Trending Videos


क्लियरिंग और फॉरवर्डिंग (C&F) एजेंट्स स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने बताया कि पेट्रापोले और बांग्लादेश के बेनापोल कस्टम एजेंटों की बैठक में ड्राइवरों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 70-100 भारतीय ट्रक किसी भी समय बेनापोल में रुकते हैं, आमतौर पर 3-4 दिन तक, क्योंकि एक्सपोर्ट सामान उतारने में देरी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Supreme Court: नियम तोड़ने पर राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज भरेंगे ₹10-10 करोड़ का जुर्माना, अदालत का अहम फैसला

बेनापोल प्रशासन ने स्पष्ट किया रुख 
बैठक के बाद चक्रवर्ती ने बताया कि हाल के घटनाक्रम के बावजूद बेनापोल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पोर्ट क्षेत्र में किसी भी तरह का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों को फिलहाल पोर्ट परिसर के बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है, खासकर हिंदी भाषी ड्राइवर जो पास के बाजारों से राशन खरीदते हैं।

बांग्लादेश सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
हालांकि बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ओर भी पश्चिम बंगाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पेट्रापोले-बेनापोल लैंड पोर्ट पर व्यापार सामान्य रूप से जारी है, क्योंकि यह भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि आधारित व्यापार का लगभग 70 प्रतिशत मार्ग है। वार्षिक व्यापार 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

ये भी पढ़ें:- एपस्टीन फाइल्स के पहले बैच में क्या?: क्लिंटन से माइकल जैक्सन तक; 1996 की शिकायत का भी जिक्र, हुए ये नए खुलासे

बांग्लादेश में हिंसा, एक नजर
गौरतलब है कि बांग्लादेश में गुरुवार रात को चट्टोग्राम में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर हमला, प्रमुख समाचार पत्रों के दफ्तरों पर हमला और बांगबंधु मेमोरियल म्यूजियम में तोड़फोड़ जैसी घटनाएं हुई थीं। यह तब हुआ जब अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की पुष्टि की थी। अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को नागरिकों से अपील की है कि वे हिंसक तत्वों के प्रोत्साहन से दूर रहें, ताकि हालात नियंत्रण में रहें।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed