सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Piyush Goyal got the support of this MP on his statement given in Startup Maha Kumbh; Said this on Zepto CEO

Piyush Goyal: स्टार्टअप महाकुंभ में दिए बयान पर पीयूष गोयल को मिला इस सांसद का साथ; जेप्टो CEO पर कही यह बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 06 Apr 2025 08:15 AM IST
सार

पीयूष गोयल की स्टार्टअप महाकुंभ में की गई टिप्पणियों पर जेप्टो सीईओ की प्रतिक्रिया लगातार चर्चा में है। इसी बीच भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीयूष गोयल की टिप्पणी का समर्थन करते हुए जेप्टो के सीईओ की प्रतिक्रिया को गलत बताया है। 

विज्ञापन
Piyush Goyal got the support of this MP on his statement given in Startup Maha Kumbh; Said this on Zepto CEO
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और जेप्टो के सह संस्थापक आदित पालिचा। - फोटो : ANI/एक्स/@aadit_palicha
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की भारतीय स्टार्टअप्स को लेकर की गई टिप्पणी ने बाजार में बातचीत तेज कर दी है। इतना ही नहीं गोयल की टिप्पणी पर जेप्टो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित पालीचा की प्रतिक्रिया लगातार चर्चा में है। हालांकि अब केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी को भाजपा सांसदों का समर्थन मिल रहा है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पीयूष गोयल की टिप्पणी को सही बताते हुए पालीचा के बयान को गलत और गैर-तार्किक बताया है।
Trending Videos


अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के महासचिव और सांसद खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भारतीय स्टार्टअप्स के फोकस क्षेत्रों पर जो चिंताएं जताई हैं, वह सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जेप्टो के सीईओ पालीचा ने रक्षात्मक होने के कारण गोयल की टिप्पणियों का सार समझने से चूक गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


गोयल के समर्थन में खंडेलवाल का बयान
प्रवीण खंडेलवाल ने जेप्टो को सीईओ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नौकरियां पैदा करने और करों का भुगतान करने का दावा करते हुए छोटे किराना स्टोरों को खत्म करने के लिए विदेशी पूंजी खर्च करना कोई नवाचार नहीं है। यह भारत के दीर्घकालिक हितों के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें:- Ram Navami: 'सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा...', रामनवमी के अवसर पर PM मोदी का संदेश

साथ ही भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री के संदेश के सार को नकारता है। खंडेलवाल ने कहा कि नवाचार को राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए, न कि केवल सुविधा। हमें ऐसे स्टार्टअप्स की आवश्यकता है जो वास्तविक समस्याओं का समाधान करें और भारत के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए आधारभूत प्रौद्योगिकियों का निर्माण करें।

पीयूष गोयल ने क्या कहा था?
बता दें कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 'स्टार्टअप महाकुंभ' कार्यक्रम में भारतीय खाद्य वितरण स्टार्टअप्स पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि क्या हम डिलीवरी बॉय और गर्ल्स बनकर खुश रहेंगे? क्या यही भारत की भविष्यवाणी है? यह स्टार्टअप नहीं है, यह सिर्फ उद्यमिता है। साथ ही उन्होंने भारत बनाम चीन: स्टार्टअप रियलिटी चेक' शीर्षक वाली स्लाइड दिखाते हुए कहा था कि दूसरी ओर, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग, 3डी मैन्युफैक्चरिंग और अगली पीढ़ी की फैक्ट्रियां तेजी से बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें:-  Devbhumi Dwarka: अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा पूरी; द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे

गोयल के बयान के बाद बाजार में गर्माहट
पीयूष गोयल के बयान पर कंई कंपनियों के सीईओ की प्रतिक्रिया आई। इसमें जेप्टो के सीएम आदित पालीचा भी शामिल थे। उन्होंने गोयल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपनी कंपनी के योगदान पर जोर दिया, जिसमें 1.5 लाख नौकरियों का सृजन, 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का वार्षिक कर और 1 बिलियन डॉलर से अधिक का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed