Piyush Pandey: 'मिले सुर मेरा तुम्हारा पर अब स्वर्ग भी नाचेगा', पीयूष पांडे को PM समेत इन हस्तियों ने किया याद
भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। देशभर के नेता और उद्योग जगत के लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल तक सभी दिग्गज नेताओं ने पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उनके काम को याद किया। आइए जानते है किसने क्या कहा?
विस्तार
भारतीय विज्ञापन जगत के प्रखर व्यक्तित्व और रचनात्मक क्रांति के वाहक पीयूष पांडे का गुरुवार को 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें भारतीय विज्ञापन का आत्मा और चेहरा माना जाता था। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। देश के बड़े दिग्गज नेताओं समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। आइए जानते है किसने क्या कहा?
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पांडे की रचनात्मकता की हमेशा प्रशंसा की जाती थी और उन्होंने विज्ञापन और संचार की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उनके साथ बिताए गए पलों को हमेशा याद रखेंगे। उनके निधन से वे गहरे दुखी हैं और उनके परिवार एवं प्रशंसकों के साथ अपने विचार साझा किए। ओम शांति।
सीतारमण ने बताया विज्ञापन के दिग्गज
पीयूष पांडे के निधन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीयूष पांडे को भारतीय विज्ञापन के दिग्गज और प्रेरक बताया और कहा कि उन्होंने रोजमर्रा की भाषा, सटीक हास्य और सच्ची गर्मजोशी को विज्ञापन में बखूबी पेश किया। उन्होंने पांडे के परिवार और पूरे रचनात्मक समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ये भी पढ़ें:- Piyush Pandey: 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' से 'दो बूंद जिंदगी तक' तक, पीयूष पांडे की विरासत जो हमेशा जीवित रहेगी
विचार और कहानियां अमर- गोयल
भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी पीयूष पांडे के निधन पर शोक जताया। उन्होंने उन्हें विज्ञापन जगत का ‘फेनोमेनन’ बताया, जिन्होंने कहानी कहने की कला को नई परिभाषा दी। गोयल ने कहा कि उनके विचार और कहानियां अमर हैं। वे न केवल एक महान विज्ञापन विशेषज्ञ थे बल्कि सच्चे मित्र भी थे, और उनके जाने से गहरा खालीपन महसूस हो रहा है।
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीयूष पांडे के जाने से रचनात्मकता और प्रतिभा का एक युग शांतिपूर्वक समाप्त हो गया है। उनके प्रयोग और काम आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। ठाकुर ने पांडे को भारतीय विज्ञापन के वास्तुकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तित्व बताया।
उदय कोटक ने याद किए पुराने दिन
वहीं उदय कोटक ने लिखा कि पांडे ने 2003 में कोटक महिंद्रा बैंक के लिए ‘कॉमन सेंस’ अभियान शुरू किया और हर बार अपनी रचनात्मक सोच को भारतीय संदर्भ में पिरोया। वे सरलता और विनम्रता के साथ बेहद अलग सोच रखने वाले व्यक्ति थे।
भाजपा नेता स्मृति इरानी ने बताया बेहतरीन कहानीकार
भाजपा नेता स्मृति इरानी ने लिखा कि पांडे सिर्फ विज्ञापन बनाने वाले नहीं थे, बल्कि देश के बेहतरीन कहानीकार थे। उन्होंने हमें सिखाया कि भावनाएँ ही सबसे सच्ची भाषा हैं। उनके शब्द ब्रांड्स को जीवंत बनाते और विचारों को अमर बना देते थे।
ये भी पढ़ें:- 'हमारा बजाज' से लेकर 'फेविकोल के जोड़' तक, पीयूष पांडे ने यूं बदला एड जगत का चेहरा; अमिताभ तक थे इनके कायल
गौतम अदानी ने बताया स्वदेशी की शान
गौतम अदानी ने कहा कि पांडे ने भारतीय विज्ञापन को आत्मविश्वास, आत्मा और “स्वदेशी” शान दी। उन्होंने देश की कहानी को विश्व स्तर पर भरोसेमंद अंदाज में पेश किया। अदानी ने कहा कि वे हर काम को अपने दिल से करते थे और आज भारत ने एक सच्चे बेटे को खो दिया।
केटीआर ने परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना
वहीं तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने भी उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पांडे को रचनात्मकता और जुनून के प्रतीक के रूप में याद किया और ‘माइल सुर मेरा तुमारा’ गीत का जिक्र किया, जो आज भी पीढ़ियों को जोड़ता है।