सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi 2024 Lok Sabha Election Result beyond barriers confident on BJP-led alliance returning to power

2024 Election पर PM मोदी का दावा: 'भारतीय आत्मविश्वास से लबरेज, सभी बाधाओं को तोड़कर जनता हमारा समर्थन करेगी'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 04 Nov 2023 10:11 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के चुनाव में जीत हासिल करने के प्रति भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आत्मविश्वास से लबरेज है। पीएम मोदी के मुताबिक 2024 के चुनाव परिणाम सभी बाधाओं से परे होंगे।

PM Modi 2024 Lok Sabha Election Result beyond barriers confident on BJP-led alliance returning to power
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया। उन्होंने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, "2024 के चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे।" शनिवार को एक लीडरशिप समिट में पीएम मोदी ने कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में कई बाधाओं को तोड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश आज आत्मविश्वास से भरा है।
loader
Trending Videos


चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे
प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन के विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि करीब 10 साल पहले 2014 में 'रीशेपिंग इंडिया' विषय से लेकर 2019 में 'बेहतर कल के लिए बातचीत' तक का सफर तय हुआ। अब 2023 का विषय 'बाधाओं से परे' है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव से चंद हफ्ते पहले आने वाले जनमत सर्वेक्षण में देश की जनता का मूड भांपा जाता है, लेकिन संदेश स्पष्ट है कि इस बार सभी बाधाओं को तोड़कर देश की जनता हमारा समर्थन करने जा रही है! 2024 के चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे।''
विज्ञापन
विज्ञापन


खेल समेत कई क्षेत्रों में बाधाएं टूटी
उन्होंने कहा, "'रीशेपिंग इंडिया' से 'बियॉन्ड बैरियर्स' तक की यात्रा ने देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखी है। इन नींव पर ही एक विकसित भारत, एक समृद्ध भारत का निर्माण होगा।" पीएम मोदी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में सरकार की पहल बेहद प्रभावी रही है। उन्होंने कहा कि देश में खेल समेत कई क्षेत्रों में बाधाएं टूटी हैं। 

बाधाओं से परे भारत के बारे में बात
प्रधानमंत्री ने कहा, "लंबे समय तक, हम भारतीयों को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा... हमारा देश उस गति से आगे नहीं बढ़ सका जिस गति से वह आगे बढ़ने में सक्षम था। एक बड़ी बाधा मानसिकता थी। 2014 से, भारत इन बाधाओं को तोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।" पीएम मोदी ने मानसिकता बदलने का दावा करते हुए कहा, इसलिए आज हम बाधाओं से परे भारत के बारे में बात कर रहे हैं।''

स्टार्टअप्स में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में
चंद्रयान-तीन मिशन की कामयाबी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव की सतह को छू चुका है जहां कोई नहीं पहुंच सका। आज भारत डिजिटल लेन-देन में नंबर वन बन गया है। भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी है। स्टार्टअप्स में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में गिना जाता है। आज भारत जी-20 जैसे आयोजनों की मेजबानी भी कर रहा है।" 

हर भारतीय आत्मविश्वास से भरा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मानसिकता की बाधा ने देश को आगे बढ़ने से रोक दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में दांडी मार्च के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों को एकजुट किया गया। पीएम मोदी ने नए भारत की भावना का जिक्र करते हुए कहा, ''आज हर भारतीय आत्मविश्वास से भरा है। देश ''कथित बाधाओं'' से भी बाहर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed