सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi filled the enthusiasm among the youth in Smart India Hackathon, said- I get to learn a lot from you

PM Modi: पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवाओं में भरा जोश, कहा- युवा का विजन ही सरकार का मिशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Wed, 11 Dec 2024 05:04 PM IST
सार

Smart India Hackathon: पीएम ने कहा कि युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को लेकर एक अनूठा नजरिया है। जो नवाचार समाधानों की ओर ले जाता है। जब आपके सामने नई चुनौतियां आती हैं, तो आप असाधारण जवाब देते हैं। यही सबसे बड़ी और अनोखी बात है।

विज्ञापन
PM Modi filled the enthusiasm among the youth in Smart India Hackathon, said- I get to learn a lot from you
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी। - फोटो : एक्स/@BJP4India
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम मोदी ने बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रांड फिनाले में भाग लिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैकॉथान में शामिल हुए युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है कि सबका प्रयास। आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था। जब भी आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच आने का मौका मिलता है तो मुझे भी बहुत कुछ जानने, सीखने और समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि युवा का विजन ही सरकार का मिशन है। इसलिए मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो।
Trending Videos

 

पीएम ने कहा कि युवा इनोवेटर्स के पास 21वीं सदी के भारत को लेकर एक अनूठा नजरिया है। जो नवाचार समाधानों की ओर ले जाता है। जब आपके सामने नई चुनौतियां आती हैं, तो आप असाधारण जवाब देते हैं। यही सबसे बड़ी और अनोखी बात है।  मैंने पहले भी हैकाथॉन में भाग लिया है और आपने मुझे कभी निराश नहीं किया। आपने मेरा मनोबल बढ़ाया है। आपकी पिछली टीमों द्वारा प्रस्तुत समाधान अब विभिन्न मंत्रालयों में उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे पूरे देश में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि हर बच्चा खास होता है और उसे बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर मिलना चाहिए। किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए या खुद को उपेक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। इसे हासिल करने के लिए, लगातार नए-नए समाधानों की आवश्यकता है। आपकी टीम के संबंधित समाधान लाखों बच्चों के जीवन को बदल देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिन समाधानों पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है। ड्रोन आजकल रिमोट एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। लेकिन देश के दुश्मन भारत में हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। खुशी की बात है कि आप सभी ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।

भारत की ताकत युवाशक्ति

आप सभी को पता है कि भविष्य की दुनिया ज्ञान और नवाचार से ही चलने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की आशा और प्रेरणा हैं। आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत हमारी युवाशक्ति है। हमारा इनोवेटिव यूथ हमारी टेक पावर है। आज भारत की आकांक्षाएं हर चुनौती से निपटने के लिए अलग सोच की मांग करती हैं। हमें हर क्षेत्र में एक अभिनव दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, इसे अपनी आदत बनाना चाहिए। विशेष रूप से इस हैकाथॉन के संबंध में प्रक्रिया उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी इसका उत्पाद। 

पीएम ने कहा कि बीते साल सालों में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकाथॉन ने दिया है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए हमने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की है।  आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश विकसित भारत बनने के सही ट्रैक पर है। आप जिस तत्परता और ध्येय के साथ, भारत की समस्याओं के नए समाधान ढूंढ रहे हैं, वो अद्भुत हैं। 

उन्होंने कहा कि देश के अगले 25 सालों की पीढ़ी भारत की अमृत पीढ़ी है। आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है और हमारी सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन, संसाधन सही समय पर देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग-अलग स्तरों पर काम कर रहे हैं, ताकि सभी को समझने और सीखने का मौका मिले। वन नेशन और वन सब्सक्रिप्शन योजना अपने आप में दुनिया की अनूठी योजनाओं में से एक है। इसके तहत सरकार प्रतिष्ठित जर्नल्स का सब्स्क्रिप्शन ले रही है, ताकि किसी भी जानकारी से भारत का कोई भी युवा वंचित ना रहे। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed