सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi inspired the youth to move forward, said- they are our top priority

PM Modi: पीएम मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित, कहा- वे हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Sat, 01 Mar 2025 07:24 PM IST
सार

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। वे विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी और हितधारक हैं।आज मिडिल स्कूल से ही बच्चे कोडिंग सीख रहे हैं। एआई और डाटा साइंस जैसे क्षेत्रों के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह छोटी सोच या छोटे कदमों का समय नहीं है।

विज्ञापन
PM Modi inspired the youth to move forward, said- they are our top priority
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : X / @PIBHindi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के युवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। वे विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी और हितधारक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने बच्चों को पाठ्यपुस्तकों से अलग सोचने का अवसर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मिडिल स्कूल से ही बच्चे कोडिंग सीख रहे हैं। एआई और डाटा साइंस जैसे क्षेत्रों के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में 50,000 नई अटल टिंकरिंग लैब खोलने का एलान किया गया है। 

Trending Videos


उन्होंने कहा कि जैसे समाचार की दुनिया में विभिन्न एजेंसियों की सदस्यता बेहतर समाचार कवरेज में मदद करती है। वैसे ही शोध के क्षेत्र में छात्रों को अधिक सूचना स्रोतों तक पहुंच की आवश्यकता है। शोधार्थियों को पहले बड़ी कीमत चुकाकर विभिन्न पत्रिकाओं की सदस्यता लेनी पड़ती थी, लेकिन सरकार ने एक राष्ट्र, एक सदस्यता पहल की शुरुआत करके शोधकर्ताओं को इस चिंता से मुक्त कर दिया है। अब देश के प्रत्येक शोधकर्ता के लिए दुनिया भर की प्रसिद्ध पत्रिकाओं तक मुफ्त पहुंच मुहैया हो गई है। सरकार इस पहल पर 6,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने वाली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर छात्र के लिए सर्वोत्तम शोध सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है, चाहे वह अंतरिक्ष अन्वेषण, जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान या एआई में हो। भारत के बच्चे भविष्य के नेता के रूप में उभर रहे हैं। पीएम मोदी ने डॉ. ब्रायन ग्रीन की आईआईटी छात्रों के साथ बैठक और अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो की केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ बैठक को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि भविष्य में एक महत्वपूर्ण नवाचार भारत के एक छोटे से स्कूल से आएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आकांक्षा और दिशा हर वैश्विक मंच पर अपना परचम लहराते देखना है। उन्होंने कहा कि यह छोटी सोच या छोटे कदमों का समय नहीं है। पीएम ने दुनिया भर के हर बाजार, ड्राइंग रूम और डाइनिंग टेबल पर एक भारतीय ब्रांड देखने के अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया दुनिया का मंत्र बन जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा  कि मेरा सपना है कि लोग जब बीमार हों तो हील इन इंडिया के बारे में सोचें, जब वे शादी की योजना बना रहे हों तो “वेड इन इंडिया” के बारे में सोचें और यात्रा, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और संगीत कार्यक्रमों के लिए भारत को प्राथमिकता दें। 

पीएम मोदी ने सकारात्मक दृष्टिकोण और शक्ति को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संभावनाएं अनंत हैं और अब यह हम पर निर्भर है कि हम साहस और दृढ़ संकल्प के साथ उन्हें वास्तविकता में बदलें। भारत अगले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। 


संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed