PM Modi: 2000 का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे PM मोदी, पूर्व सहयोगी का दावा; कांग्रेस ने बताया 'लीपापोती'
भाजपा नेताओं ने रिजर्व बैंक के इस नोटिफिकेशन का स्वागत किया है और उनका कहना है कि आम जनता के पास दो हजार के ज्यादा नोट नहीं हैं। ऐसे में आम जनता को इससे परेशानी नहीं होगी।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रह चुके नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि जब 2016 में नोटबंदी हुई थी, उस वक्त भी पीएम मोदी 2000 का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि रोजाना के लेन-देन के हिसाब से यह ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है। वहीं नृपेंद्र मिश्र के इस बयान से कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि यह सिर्फ लीपापोती की कोशिश है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का निर्देश जारी किया है।
पूर्व सलाहकार के दावे से चिढ़ी कांग्रेस
प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और वरिष्ठ अफसर रहे नृपेंद्र मिश्र के दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि 'प्रधानमंत्री के पूर्व शीर्ष सहयोगी कह रहे हैं कि स्वघोषित विश्वगुरु ने नवंबर 2016 में ही 2000 के नोट का विरोध किया था। आगे वह कहेंगे कि नोटबंदी के लिए भी उनके सलाहकारों ने उन पर दबाव बनाया था। यह और कुछ नहीं बल्कि दयनीय तौर पर लीपापोती करने की कोशिश है।'
PM's former top aide now says that self-styled Vishwaguru was opposed to introduction of the 2000 rupee note in Nov 2016!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 21, 2023
Next, he will say that the one who announced it saying ‘Mitron’ was forced into demonetisation by his advisers.
This is nothing but pathetic damage… https://t.co/5NZ7d98u6D
रिजर्व बैंक ने जारी किया था नोटिफिकेशन
बता दें कि रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत 23 मई से 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंकों से बदलवाए जा सकेंगे। एक बार में अधिकतर 10 नोट यानी कि कुल 20 हजार रुपए के नोट ही बदलवाए जा सकेंगे। रिजर्व बैंक ने कहा कि दो हजार के नोट की छपाई 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी।
रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
भाजपा नेताओं ने रिजर्व बैंक के इस नोटिफिकेशन का स्वागत किया है और उनका कहना है कि आम जनता के पास दो हजार के ज्यादा नोट नहीं हैं और हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी छापेमारी हुई हैं, उनमें अधिकतर में काले धन के रूप में दो हजार के नोटों के बंडल ज्यादा बरामद हुए हैं। वहीं एसबीआई बैंक ने नोटिस जारी कर कहा है कि दो हजार के नोट बदलवाने के लिए कोई फॉर्म भरने और आईडी प्रूफ दिखाने की भी जरूरत नहीं होगी और जनता आसानी से बैंक ब्रांच जाकर दो हजार के नोट बदल सकती है।