{"_id":"651890d13aa6ebead408287a","slug":"pm-modi-telangana-visit-inauguration-laying-foundation-stones-for-various-projects-in-mahabubnagar-news-update-2023-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: पीएम मोदी का तेलंगाना दौरा आज, 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sun, 01 Oct 2023 02:49 AM IST
सार
प्रधानमंत्री मोदी रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे महबूबनगर जिला पहुंचेंगे। यहां वे एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
विज्ञापन
PM MODI
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे और इस दौरान 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम दोपहर लगभग सवा दो बजे महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से निर्मित 37 किमी लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बीआरएस और कांग्रेस वंशवादी पार्टियां: पीएम मोदी
तेलंगाना दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस के साथ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक चुके हैं। साथ ही कांग्रेस को लेकर भी उनका भरोसा खत्म हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका जनता की सेवा करने का लक्ष्य नहीं है।
पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, मैं एक अक्टूबर को महबूबनगर में तेलंगाना भाजपा की रैली को संबोधित करूंगा। एक अन्य पोस्ट में मोदी ने कहा, मैं 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के लिए एक अक्तूबर को महबूबनगर में रहने के लिए उत्सुक हूं। ये परियोजनाएं सड़क, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे और अन्य सहित विविध क्षेत्रों को कवर करती हैं। तेलंगाना के लोगों को इनसे बहुत फायदा होगा।
Trending Videos
बीआरएस और कांग्रेस वंशवादी पार्टियां: पीएम मोदी
तेलंगाना दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस के साथ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक चुके हैं। साथ ही कांग्रेस को लेकर भी उनका भरोसा खत्म हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका जनता की सेवा करने का लक्ष्य नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, मैं एक अक्टूबर को महबूबनगर में तेलंगाना भाजपा की रैली को संबोधित करूंगा। एक अन्य पोस्ट में मोदी ने कहा, मैं 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के लिए एक अक्तूबर को महबूबनगर में रहने के लिए उत्सुक हूं। ये परियोजनाएं सड़क, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे और अन्य सहित विविध क्षेत्रों को कवर करती हैं। तेलंगाना के लोगों को इनसे बहुत फायदा होगा।