Telangana: पीएम मोदी आज से तीन दिनों तक तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार, जानिए कहां-कहां होगा संबोधन
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा करेंगे और इसकी विनिर्माण सुविधा में चल रहे काम की समीक्षा करेंगे।
विस्तार
तेलंगाना में वोटिंग को कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी सिलसिले में पीएम मोदी अब तेलंगाना का रुख करेंगे। वह इस चुनवी अभियान के लिए शनिवार से जुट रहे हैं। ऐसे में सोमवार तक उनके तीनों दिन काफी व्यस्थ जाने वाले हैं, जिसमें उनकी चुनावी सभाओं से लेकर 27 नवंबर का हैदराबाद का रोड शो शामिल है। पीएम मोदी आज कामारेड्डी में रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम 25 नवंबर को एक विशेष उड़ान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और कामारेड्डी के लिए रवाना होंगे, जहां वह दोपहर के 2.45 से 3.25 के बीच एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और टीपीसीसी अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में प्रमुख प्रतियोगी हैं।
दूसरी सभा महेश्वरम में होगी
दिन की उनकी दूसरी सभा शहर के बाहरी इलाके महेश्वरम में शाम 4.25 से 5.25 बजे तक होगी। 26 नवंबर को मोदी दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे के बीच एक चुनावी बैठक के लिए तूप्रान जाएंगे और फिर दोपहर के 3.30 बजे से 4.10 बजे के बीच निर्मल में एक बैठक में बोलेंगे।
इसके बाद 27 नवंबर, सोमवार को मोदी का महबूबाबाद में दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे के बीच और करीमनगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे तक एक चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जहां पार्टी उम्मीदवार बंदी संजय कुमार मंत्री गंगुला कमलाकर से मुकाबला कर रहे हैं। वह शाम 5.30 बजे से 7 बजे तक हैदराबाद में रोड शो करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
शनिवार को है एचएएल का दौरा
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का दौरा करेंगे और इसकी विनिर्माण सुविधा में चल रहे काम की समीक्षा करेंगे। अन्य बातों के अलावा, यह तेजस जेट बनाती है, जिसमें कई देशों ने रुचि व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री का रविवार को तिरुपति पहुंचने और 27 नवंबर को हैदराबाद के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। वह तिरुमाला में रातभर रुकेंगे और वहां श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।