PM Modi: पीएम मोदी कल एनडीए के संसदीय दल की बैठक में सांसदों को करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर कर सकते है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रही यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है। मानसून सत्र में विपक्ष के तीखे विरोध, बिहार में मतदाता सूची विवाद, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी सांसदों को मार्गदर्शन और रणनीतिक सुझाव दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रही यह बैठक राजनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है। मानसून सत्र में विपक्ष के तीखे विरोध, बिहार में मतदाता सूची विवाद, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी सांसदों को मार्गदर्शन और रणनीतिक सुझाव दे सकते हैं।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भाजपा गठबंधन दल एनडीए के सांसदों की संसदीय बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक लंबे समय के बाद हो रही है, जिसमें एनडीए के सभी सांसद शामिल होंगे। बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन सात अगस्त से शुरू होने वाला है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है और एनडीए के पास संसद में बहुमत होने के कारण उसके उम्मीदवार का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Kamal Haasan: 'शिक्षा ही एक मात्र हथियार, जो तोड़ सकती है सनातन धर्म की जंजीरें', कमल हासन के बयान पर मचा बवाल
क्यों अहम है ये बैठक, समझिए
लंबे समय के बाद हो रहे एनडीए की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकते हैं। जैसे कि मानसून सत्र अब तक विपक्ष के लगातार विरोध के चलते लगभग ठप रहा है। विपक्ष बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप लगा रहा है। इसके अलावा, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी विपक्ष हमलावर है। ऐसे में पीएम मोदी का यह संबोधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे इन मुद्दों पर एनडीए सांसदों को दिशा दे सकते हैं और विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PM Modi: पीएम मोदी कल एनडीए के संसदीय दल की बैठक में सांसदों को करेंगे संबोधित, इन मुद्दों पर कर सकते है बात
प्रधानमंत्री का सम्मान भी हो सकता है
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन सिंदूर में सेना की सफलता और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर सम्मानित भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि एनडीए की यह बैठक पहले केवल भाजपा सांसदों के लिए होती थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के बाद इसे सभी सहयोगी दलों के सांसदों तक बढ़ा दिया गया है। इसमें टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) जैसे सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होते हैं। इस तरह की बैठकों में प्रधानमंत्री अक्सर सांसदों को जनता के बीच उठाने लायक मुद्दे, सरकार की उपलब्धियां और संसद में सरकार की रणनीति के बारे में बताते हैं।