{"_id":"649d5e8338917db19a01ddce","slug":"pm-modi-to-chair-meeting-of-council-of-ministers-on-july-3-2023-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi Meeting: सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, बदलाव की अटकलें तेज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Meeting: सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, बदलाव की अटकलें तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 29 Jun 2023 04:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में हो सकती है।

पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री और रक्षा मंत्री
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
पीएम मोदी की अध्यक्षता में तीन जुलाई को मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में हो सकती है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी। वहीं अब सरकार सहित संगठन में फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

Trending Videos
भाजपा में फेरबदल की अटकलें तेज
वहीं इससे एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ यहां बैठक की थी। जिसके बाद से ही मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में नड्डा की मौजूदगी से सरकार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें शुरू हुईं। इसमें पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव की संभावना को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है।
इस साल के अंत में होने हैं इन राज्यों में चुनाव
गौरतलब है, इस वर्ष के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा अभी से सक्रिय हो गई है। बुधवार शाम हुई अमित शाह, जे पी नड्डा और बी एल संतोष की हुई पीएम मोदी के साथ हुई बैठक से इसके संकेत मिल रहे हैं।