सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Modi will come to Vadodara with his Spanish counterpart, Gujarat will get a an aircraft factory

Gujarat: आज पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष के साथ आएंगे वडोदरा, गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 28 Oct 2024 02:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Gujarat: पीएम मोदी आज स्पेनिश मसकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ गुजरात के वडोदरा दौरे पर आएंगे। जिसके लिए पूरे शहर को एक अलग अंदाज में सजा दिया गया है। पीएम मोदी आज यहां सी295 विमान फैक्टरी के साथ-साथ कई सारे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।  

PM Modi will come to Vadodara with his Spanish counterpart, Gujarat will get a an aircraft factory
पीएम मोदी और स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज वडोदरा आएंगे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के समकक्ष पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा दौरे पर आएंगे। जहां पीएम मोदी स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। । पीएम मोदी के आगमन के लिए वडोदरा के निवासियों ने पूरी तरह से सजा दिया है। शहर चारों ओर से जगमगा उठा है। 
loader
Trending Videos


वडोदरा पहुंचे स्पेन समकक्ष
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ वडोदरा पहुंचे, जिसको लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह खुशी का अवसर है कि स्पेन के राष्ट्रपति यहां हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्री विमान फैक्टरी को लेकर कहा कि भारत में निर्मित पहले C-295 विमान का अनावरण किया जाएगा। यह मेक इन इंडिया पहल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण है। यह एक ऐतिहासिक दिन होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन






विमानों की डिलेवरी में स्पेन की भागेदारी
बात अगर सी295 विमान फैक्टरी के निर्माण की करें तो इसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में बनाया गया है। C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से एयरबस द्वारा सीधे डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड भारत में इन 40 विमानों को बनाने के लिए जिम्मेदार है। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी।

इसके साथ ही इसमें निर्माण से लेकर असेंबली, परीक्षण और योग्यता, विमान के पूरे जीवनचक्र की डिलीवरी और रखरखाव तक एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र का पूर्ण विकास शामिल होगा। बता दें कि टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे। बता दें कि सी295 विमान फैक्टरी की पीएम मोदी ने 2022 में आधारशिला रखी थी। 

जगमगा उठा शहर
पीएम मोदी और स्पेन समकक्ष पेड्रो सांचेज के वडोदरा आगमन को लेकर शहर के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने पीएम मोदी और स्पेन के पीएम की यात्रा पर अपनी खुशी व्यक्त की और स्पेन के साथ अच्छे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की उम्मीद जताई। वहीं इसमें से निवासियों में से एक करण मिस्त्री ने कहा कल पीएम मोदी वडोदरा आ रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। हम स्पेन के प्रधानमंत्री का भी स्वागत करते हैं। और हम स्पेन के साथ अच्छे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की उम्मीद करते हैं।

एक अन्य निवासी ऋषि खारवा ने कहा हम स्पेन के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की वडोदरा यात्रा से खुश हैं। उनके आगमन से हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाभ होगा। हमारे देश के युवाओं को भी लाभ होगा। और हम इससे बहुत खुश हैं।

48000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजना
पीएम मोदी विमान निर्माण फैक्टीर के उद्घाटन के बाद वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस का दौरा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अमरेली जाएंगे, जहां वे भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। वे 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के लोगों को लाभ मिलने वाला है। 

करोड़ो की सड़क परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में एनएच 151, एनएच 151ए और एनएच 51 के विभिन्न भागो की फोर-लेनिंग और जूनागढ़ बाईपास शामिल हैं। जामनगर जिले के ध्रोल बाईपास से मोरबी जिले के अमरान तक शेष खंड की फोर-लेनिंग परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई भुज-नलिया रेल गेज परिवर्तन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

इस व्यापक परियोजना में 24 बड़े पुल, 254 छोटे पुल, 3 सड़क ओवरब्रिज और 30 सड़क अंडरब्रिज शामिल हैं, और यह कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री अमरेली जिले से जल आपूर्ति विभाग की 700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed