सब्सक्राइब करें

शतक से 7 कदम दूर प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 10 साल में पहुंच पाए 93 के आंकडे़ तक

अभिषेक तिवारी, नई दिल्ली Published by: तिवारी अभिषेक Updated Fri, 22 Feb 2019 06:18 PM IST
विज्ञापन
PM Narendra Modi has so far made 93 foreign tours in 55 months
- फोटो : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय दक्षिण कोरिया की यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे हैं। प्रधानमंत्री का यह 5 साल में दूसरा दक्षिण कोरियाई दौरा था। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के तौर पर यह उनका आखिरी आधिकारिक विदेश दौरा था।



2019 में दक्षिण कोरिया पीएम मोदी का पहला विदेशी दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान के लिये वर्ष 2018 के लिये प्रतिष्ठित 'सियोल शांति पुरस्कार' से नवाजा गया। इससे पहले वह अर्जेंटीना गए थे। हालांकि चर्चा है कि वह अभी भूटान दौरे पर जाएंगे लेकिन उनके इस कार्यक्रम की अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है। 

Trending Videos
PM Narendra Modi has so far made 93 foreign tours in 55 months
pm modi tours - फोटो : PTI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अभी तक 55 महीने में 93 विदेश दौरे कर चुके हैं। वह शतक बनाने से अब महज 7 कदम दूर रह गए हैं। बता दें कि इसमें एक ही देश के दो या उससे ज्यादा दौरे भी शामिल हैं। पीएम मोदी विदेशी दौरों के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बराबरी कर चुके हैं। मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में 93 बार विदेश दौरे पर गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
PM Narendra Modi has so far made 93 foreign tours in 55 months
pm modi tours - फोटो : PTI

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल के 16 वर्षों में 113 विदेश दौरे किए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बात करें तो उन्होंने 48 विदेशी दौरे किए, जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अपने कार्यकाल (1947 से लेकर 1962 के बीच) के दौरान 68 बार विदेशी दौरे पर गए थे। 

कितना हुआ खर्च...

PM Narendra Modi has so far made 93 foreign tours in 55 months
pm modi tours - फोटो : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा पर 2021 करोड़ रु. खर्च हुए, यानी 1 पर 22 करोड़ दक्षिण कोरिया से पहले मोदी ने जो 92 दौरे किए हैं, उन पर कुल 2021 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यानी एक यात्रा पर औसतन 22 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यूपीए1 सरकार में पूर्वपीएम मनमोहन सिंह के 50 विदेश दौरों पर 1350 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यानी उनकी एक यात्रा पर औसतन 27 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

विज्ञापन

कहां-कहां गए....

PM Narendra Modi has so far made 93 foreign tours in 55 months
pm modi tours

सबसे ज्यादा 5-5 बार अमेरिका, चीन; 3-3 बार फ्रांस-जापान गए
मोदी 5 साल में कुल 49 बार विदेश के लिए रवाना हुए। इस दौरान वह 93 देश (इनमें 2 या उससे ज्यादा दौरे भी) गए। इनमें 41 देश ऐसे रहे, जहां वह एक बार गए। 10 देशों में वह दो बार गए। फ्रांस और जापान 3-3 बार गए। रूस, सिंगापुर, जर्मनी और नेपाल 4-4 बार गए। चीन और अमेरिका 5-5 बार गए हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed