आजतक आपने कई तरह के होटलों के बारे में सुना होगा लेकिन पुर्तगाल के पोर्टो शहर में बनाए गए होटल बेहद खास हैं। पोर्टो शहर के वाइन टाउन में शराब प्रेमियों के लिए शराब के बैरल में होटल बनाए गए हैं।
शराब के बैरल में बनाए गए हैं ये बेहद खास होटल, 24 घंटे का किराया है 16 हजार रुपये
फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव शुक्ला
Updated Fri, 22 Feb 2019 05:53 PM IST
सार
पुर्तगाल के पोर्टो शहर में बनाए गए बेहद खास होटल
शराब के बैरल में बनाए गए हैं होटल
24 घंटे का किराया है 16 हजार रुपए
270 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है ये खास होटल
25 फीट लंबा और 9 फीट चौड़ा है
विज्ञापन