सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Farmers tractor plays Chunri Chunri foreign guest dances at petrol pump clip goes viral on Internet

Viral Video: किसान के ट्रैक्टर से बजा ‘चुनरी चुनरी’, पेट्रोल पंप पर विदेशी मेहमान ने किया डांस, क्लिप वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 21 Nov 2025 10:00 AM IST
सार

Viral Video: यह वीडियो राजस्थान के बूंदी जिले का बताया जा रहा है, जहां रोज की तरह लोग अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल भरवा रहे थे। आमतौर पर पेट्रोल पंप पर लोग जल्दी में आते हैं और तुरंत निकल जाते हैं।

विज्ञापन
Farmers tractor plays Chunri Chunri foreign guest dances at petrol pump clip goes viral on Internet
विदेशी मेहमान गाने की बीट पर खूब थिरके - फोटो : एक्स@saten_08
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल इंटरनेट का माहौल ही कुछ ऐसा हो गया है कि कौन-सी चीज कब वायरल हो जाए, कोई अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता। कभी किसी की मस्ती का वीडियो छा जाता है, कभी किसी की नादानी, और कभी-कभी ऐसी छोटी-सी घटना भी इंटरनेट पर धूम मचा देती है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती। इसी तरह का एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो किसी शादी, पार्टी या बड़े इवेंट से नहीं, बल्कि एक नॉर्मल-से पेट्रोल पंप से आया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो राजस्थान के बूंदी जिले का बताया जा रहा है, जहां रोज की तरह लोग अपने वाहन में पेट्रोल और डीजल भरवा रहे थे। आमतौर पर पेट्रोल पंप पर लोग जल्दी में आते हैं और तुरंत निकल जाते हैं। लेकिन इस दिन माहौल कुछ अलग ही रहा। एक किसान अपने ट्रैक्टर में तेज आवाज में 'चुनरी चुनरी' गाना बजा रहा था और गाने की धुन जैसे ही पूरे पंप में फैली कि एक गजब नजारा देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन




विदेशी मेहमान गाने की बीट पर खूब थिरके
वहां मौजूद कुछ विदेशी मेहमान अचानक गाने की बीट पर थिरकने लगे। उन्होंने शायद गीत के शब्द कभी सुने भी नहीं होंगे, लेकिन धुन सुनते ही उनके पैर खुद-ब-खुद चलने लगे। वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ विदेशी युवक-युवतियां गाने की लय पकड़कर मजे से डांस करने लगते हैं। उनकी बेफिक्र मस्ती और एक्सप्रेशन देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए।

लोगों ने रिकॉर्ड किया यह नजारा
सबसे मजेदार बात यह रही कि उनकी इस खुशी को देखकर आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि पेट्रोल पंप पर अचानक ऐसा डांस शो देखने को मिल जाएगा। कुछ लोगों ने तुरंत अपने फोन निकाले और पूरे नजारे को रिकॉर्ड करने लगे। कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट पर पहुंच गया और वहां से सीधे वायरल हो गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saten_08 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट होते ही लोगों ने इसे लाइक और शेयर करना शुरू कर दिया। कई लोग बार-बार वीडियो देखकर मजे ले रहे हैं। कमेंट्स में भी लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी। किसी ने लिखा, “म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती, दिल खुश होना चाहिए।”एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अंग्रेज भी चुनरी चुनरी पर थिरक रहे हैं, यही तो इंडिया की असली ताकत है।” कई लोगों ने यह भी कहा कि भारतीय गानों की धुन में ऐसा जादू होता है कि कोई भी खुद को रोक नहीं पाता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed