सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Monkey drives car on the road creates panic on the internet in a moment watch the shocking AI video

Viral Video: बंदर ने सड़क पर चलाई कार, पलभर में इंटरनेट पर मचा हड़कंप, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 21 Nov 2025 12:40 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में लग रहा होता है कि शायद कोई मजाक या प्रैंक है, लेकिन जैसे ही बंदर को स्टीयरिंग पकड़कर बैठा हुआ देखते हैं तो लगेगा कि मामला कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है। बंदर का कॉन्फिडेंस देखने लायक है।

विज्ञापन
Monkey drives car on the road creates panic on the internet in a moment watch the shocking AI video
गाड़ी चलाते नजर आता है बंदर - फोटो : एक्स@ImJPramod
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा-ऐसा कंटेंट मिल जाता है कि दिमाग सोच में पड़ जाता है कि आखिर दुनिया में हो क्या रहा है। कभी कोई इंसान अजीब हरकत करते पकड़ा जाता है तो कभी जानवर ऐसी चीजें करते दिख जाते हैं कि भरोसा ही नहीं होता। इसी कड़ी में इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसा भी दिया है और हैरान भी कर दिया है। वजह है एक बंदर, जो बिल्कुल इंसानों की तरह कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में लग रहा होता है कि शायद कोई मजाक या प्रैंक है, लेकिन जैसे ही बंदर को स्टीयरिंग पकड़कर बैठा हुआ देखते हैं तो लगेगा कि मामला कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है। बंदर का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। जैसे हम पहली बार ड्राइविंग सीखते हैं और खुद को फुल प्रोफेशनल समझ लेते हैं। वैसा ही अंदाज उसका भी नजर आ रहा है। लेकिन ये कॉन्फिडेंस ज्यादा देर टिक नहीं पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन




गाड़ी चलाते नजर आता है बंदर
गाड़ी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, बंदर का तालमेल बिगड़ता हुआ साफ नजर आता है। सबसे पहले उसने सड़क पर चल रहे दो-तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक वाले तो किसी तरह बच गए, वरना मामला और बड़ा हो सकता था। लेकिन बंदर भाई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उसमें इतनी एनर्जी थी कि उसने वहीं रुकने की बजाय कार को और तेज भगाने की कोशिश की।

वीडियो देख फटी रह गई लोगों की आंखें
आगे जाकर उसने रोड किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा। एक के बाद एक कई गाड़ियों को उसने धड़ाधड़ ठोक दिया। इतनी तबाही के बाद उम्मीद थी कि अब बंदर डर जाएगा या रुक जाएगा, लेकिन नहीं इसके उलट वो स्टीयरिंग को और जोर से पकड़कर आगे बढ़ने की जिद में लगा रहा। पूरे वीडियो में बंदर का एक्सप्रेशन ऐसा है जैसे कह रहा हो “मैं ड्राइवर बन ही जाऊंगा, चाहे दुनिया इधर की उधर क्यों न हो जाए।”

एआई से बना है वीडियो
अब जाहिर है, ऐसा नजारा असल जिंदगी में तो बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि इस वीडियो को देख रहे लोग भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोग इसे देखकर लोटपोट हो रहे हैं तो कुछ पूछ रहे हैं कि आखिर ये रियल है या AI। सच यह है कि वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। इसलिए इसमें सब कुछ इतना रियलिस्टिक दिख रहा है कि पहली नजर में हर किसी को धोखा लग जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed