Viral Video: बंदर ने सड़क पर चलाई कार, पलभर में इंटरनेट पर मचा हड़कंप, देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में लग रहा होता है कि शायद कोई मजाक या प्रैंक है, लेकिन जैसे ही बंदर को स्टीयरिंग पकड़कर बैठा हुआ देखते हैं तो लगेगा कि मामला कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है। बंदर का कॉन्फिडेंस देखने लायक है।
विस्तार
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा-ऐसा कंटेंट मिल जाता है कि दिमाग सोच में पड़ जाता है कि आखिर दुनिया में हो क्या रहा है। कभी कोई इंसान अजीब हरकत करते पकड़ा जाता है तो कभी जानवर ऐसी चीजें करते दिख जाते हैं कि भरोसा ही नहीं होता। इसी कड़ी में इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसा भी दिया है और हैरान भी कर दिया है। वजह है एक बंदर, जो बिल्कुल इंसानों की तरह कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में लग रहा होता है कि शायद कोई मजाक या प्रैंक है, लेकिन जैसे ही बंदर को स्टीयरिंग पकड़कर बैठा हुआ देखते हैं तो लगेगा कि मामला कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है। बंदर का कॉन्फिडेंस देखने लायक है। जैसे हम पहली बार ड्राइविंग सीखते हैं और खुद को फुल प्रोफेशनल समझ लेते हैं। वैसा ही अंदाज उसका भी नजर आ रहा है। लेकिन ये कॉन्फिडेंस ज्यादा देर टिक नहीं पाता।
किसी मार्केट में जाओ तो कार ज़रूर लॉक कर के जाओ।
— Pramod Yadav (@ImJPramod) November 20, 2025
ज़रूरी नहीं कि चोर ही ले भागे कभी-कभी ऐसे महाशय भी कार उठा ले जाते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं करते। pic.twitter.com/9YBXNy4ETo
गाड़ी चलाते नजर आता है बंदर
गाड़ी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, बंदर का तालमेल बिगड़ता हुआ साफ नजर आता है। सबसे पहले उसने सड़क पर चल रहे दो-तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक वाले तो किसी तरह बच गए, वरना मामला और बड़ा हो सकता था। लेकिन बंदर भाई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उसमें इतनी एनर्जी थी कि उसने वहीं रुकने की बजाय कार को और तेज भगाने की कोशिश की।
वीडियो देख फटी रह गई लोगों की आंखें
आगे जाकर उसने रोड किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा। एक के बाद एक कई गाड़ियों को उसने धड़ाधड़ ठोक दिया। इतनी तबाही के बाद उम्मीद थी कि अब बंदर डर जाएगा या रुक जाएगा, लेकिन नहीं इसके उलट वो स्टीयरिंग को और जोर से पकड़कर आगे बढ़ने की जिद में लगा रहा। पूरे वीडियो में बंदर का एक्सप्रेशन ऐसा है जैसे कह रहा हो “मैं ड्राइवर बन ही जाऊंगा, चाहे दुनिया इधर की उधर क्यों न हो जाए।”
एआई से बना है वीडियो
अब जाहिर है, ऐसा नजारा असल जिंदगी में तो बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि इस वीडियो को देख रहे लोग भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ लोग इसे देखकर लोटपोट हो रहे हैं तो कुछ पूछ रहे हैं कि आखिर ये रियल है या AI। सच यह है कि वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। इसलिए इसमें सब कुछ इतना रियलिस्टिक दिख रहा है कि पहली नजर में हर किसी को धोखा लग जाए।