सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Leopard attacks in Nainital dog sacrifices its life to save police station CCTV footage goes viral

Viral Video: नैनीताल में तेंदुए का हमला, कुत्ते ने जान देकर बचाया पुलिस स्टेशन, CCTV फुटेज वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 21 Nov 2025 11:00 AM IST
सार

Viral Video: घटना नैनीताल के एक पुलिस स्टेशन की है। रात के लगभग चार बजे का समय था। पुलिस स्टेशन के बाहर एक कुत्ता बैठा हुआ था। तभी सीसीटीवी कैमरे में दिखता है कि एक तेंदुआ धीरे-धीरे स्टेशन की तरफ आ रहा है।

विज्ञापन
Leopard attacks in Nainital dog sacrifices its life to save police station CCTV footage goes viral
कुत्ते ने दिखाई वफादारी - फोटो : एक्स@SachinGuptaUP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नैनीताल से आया एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वजह है एक ऐसा वाकया, जिसे देखने के बाद हर कोई कुत्ते की बहादुरी को सलाम कर रहा है। आमतौर पर आपने देखा होगा कि स्ट्रीट डॉग्स तेंदुए जैसे खतरनाक जानवरों का सामना नहीं कर पाते। बड़े-बड़े पालतू ब्रीड्स को छोड़ दें तो आम देसी कुत्तों की ताकत तेंदुए के सामने कहीं नहीं टिकती। मगर कुत्तों की एक खासियत है, वफादारी। और कभी-कभी यह वफादारी उन्हें खतरों के बीच धकेल देती है। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना नैनीताल के एक पुलिस स्टेशन की है। रात के लगभग चार बजे का समय था। पुलिस स्टेशन के बाहर एक कुत्ता बैठा हुआ था। तभी सीसीटीवी कैमरे में दिखता है कि एक तेंदुआ धीरे-धीरे स्टेशन की तरफ आ रहा है। ऐसे हालात में तो इंसान भी सहम जाए, लेकिन कुत्ते ने पल भर की देर नहीं लगाई। जैसे ही उसने तेंदुए को देखा, वह सरपट दौड़ता हुआ उसकी ओर झपटा, जैसे कोई सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर लगा हो। उस समय उसके अंदर डर था या नहीं, यह कहना मुश्किल है, लेकिन उसका हौसला देखकर हर कोई हैरान है।
विज्ञापन
विज्ञापन




कुत्ते ने दिखाई वफादारी
वीडियो में साफ दिखता है कि कुत्ता तेंदुए पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन तेंदुआ ने उसे बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। वह लड़ने के मूड में नहीं था, बल्कि सीधे कुत्ते पर झपटा और उसकी गर्दन पकड़ ली। यह सब केवल दो सेकंड के अंदर होता है। पलक झपकते ही तेंदुआ कुत्ते को उठाकर वहां से जंगल की तरफ निकल पड़ता है।

पुलिसकर्मी को नहीं आया कुछ समझ
हालांकि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि पुलिसकर्मी भी समझ नहीं पाए कि बाहर क्या घट रहा है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरा मामला साफ हो गया। कुत्ते की वजह से तेंदुआ पुलिस स्टेशन के अंदर तक नहीं जा सका, वरना बात और भी खतरनाक हो सकती थी। यही कारण है कि लोग इस कुत्ते को ‘ब्रेवहार्ट’ और ‘रियल हीरो’ कहकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लोगों ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को X पर यूजर @SachinGuptaUP ने शेयर किया है। वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने लाइक और कमेंट की झड़ी लगा दी। सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर कुत्ते की बहादुरी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार दोस्त कहा जाता है।” एक दूसरे ने मजाक में कहा, “डोगेश भाई पुलिस स्टेशन में भी सेफ नहीं है।” तीसरे ने लिखा, “बेचारा पूरी कोशिश करता है, लेकिन प्रकृति के नियम बहुत क्रूर होते हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed