हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV300 की सीधी टक्कर Maruti Vitara Brezza से है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक्सयूवी 300 नई खिलाड़ी है, वहीं ब्रेजा इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। हालांकि विटारा ब्रेजा केवल डीजल में आती है, वहीं एक्सयूवी 300 पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में लॉन्च हुई है। जानते हैं दोनों एसयूवी के डीजल इंजन में कौन है बेस्ट...
पढ़ें, Mahindra XUV300 और Vitara Brezza में किसका डीजल इंजन है ‘पावरफुल’
दोनों कारों का डीजल इंजन
सब-4 मीटर सेगमेंट में मुकाबला कड़ा हो गया है। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन और विटारा ब्रेजा में पहले ही टक्कर चल रही है, वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की एंट्री से इसमें मुकाबला और तगड़ा हो गया है। महिन्द्रा एक्सयूवी 300 में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 3750 आरपीएम पर 115 बीएचपी की पावर और 1,500-2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का टार्क देता है।
जबकि मारुति विटारा ब्रेजा 1248सीसी के टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर 16V DDiS 200 डीजल इंजन के साथ आती है, जो 4000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 1750 आरपीएम पर 200 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रासंमिशन
वहीं महिन्द्रा एक्सयूवी 300 और विटारा ब्रेजा के ट्रांसमिशन की तुलना करें, तो एक्सयूवी 300 का डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन के साथ आता है। यही इंजन महिन्द्रा ने अपनी लेटेस्ट एमपीवी मराजो में भी दिया है।
मारुति विटारा ब्रेजा का 1.3 लीटर का डीजल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
हालांकि महिन्द्रा एक्सयूवी 300 जल्द ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी, जिसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। एएमटी वैरियंट आने के बाद एक्सयूवी 300 की कीमतों में 60 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि एएमटी फीचर महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के दोनों वैरियंट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
टॉप स्पीड
महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है, वहीं यह मात्र 11.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
वहीं बात करें, मारुति विटारा ब्रेजा की तो इसकी टॉप स्पीड 172 किमी प्रति घंटा है और 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 12.36 सेकेंड का वक्त लेती है।
माइलेज
महिन्द्रा एक्सयूवी 300 के माइलेज की बात करें, तो एआरएआई के आंकड़ों के मुताबिक डीजल इंजन के साथ यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
जबकि मारुति की विटारा ब्रेजा डीजल इंजन के साथ 24.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।