{"_id":"654fa31cf7817ace7c003e48","slug":"pm-secunderabad-rally-woman-on-pole-modi-says-beta-niche-aao-viral-video-2023-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: 'बेटा नीचे आओ, ऐसा नहीं चलेगा', टावर पर चढ़ी लड़की से बोले PM मोदी; भाषण रोककर करनी पड़ी अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: 'बेटा नीचे आओ, ऐसा नहीं चलेगा', टावर पर चढ़ी लड़की से बोले PM मोदी; भाषण रोककर करनी पड़ी अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराबाद
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sat, 11 Nov 2023 09:31 PM IST
सार
चुनावी रैली करने तेलंगाना के सिकंदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री की रैली में अचानक खलबली मच गई जब एक युवती रैली के दौरान ही टावर पर जा चढ़ी। प्रधानमंत्री को अपना भाषण रोककर युवती से नीचे आने की अपील करनी पड़ी। वीडियो वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
रैली में टावर पर चढ़ी युवती, नीचे आने की अपील करते पीएम मोदी (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में एक युवती ने उनका ध्यान आकर्षित करने का खतरनाक रास्ता चुना। अपने मुद्दों पर बात करने की जिद के साथ रैली में पहुंची युवती रैली परिसर में बनाए गए लाइट टावर पर चढ़ गई। महिला पर नजर पड़ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत नीचे उतरने की अपील की। भाषण रोककर युवती से खंभे से नीचे उतरने की अपील करते हुए पीएम मोदी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री की दूसरी रैली
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हाइलोचन लाइट लगाने के लिए तैयार की गई टावर ऊंची संरचना पर चढ़ रही है। भाषण देते समय जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की नजर युवती पर पड़ी, उन्होंने अपना भाषण रोककर युवती से तुरंत नीचे उतरने की अपील की गई। बता दें कि तीन नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी रैली के लिए तेलंगाना दौरे पर पहुंचे।
हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद छोड़ी जिद
प्रधानमंत्री ने हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच आगाह किया कि बिजली के तारों में खराबी जैसे कारणों से शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में पीएम मोदी कहते सुने जा सकते हैं, 'बेटा, नीचे आओ। हम तुम्हारे साथ हैं। इस तार की हालत अच्छी नहीं है। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे किसी को फायदा नहीं होगा। मैं तुम्हारे लिए आया हूं। मैं तुम्हारी बात सुनूंगा।' प्रधानमंत्री के वीवीआईपी कार्यक्रम में व्यवधान और काफी समय तक अपनी जिद पर अड़ी रही महिला को देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी सकते में आ गए।
बीआरएस सरकार पर धोखा देने के आरोप
काफी देरी के बाद महिला समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन से सहमत हो गई और टावर से नीचे उतर आई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद में मडिगा आरक्षण पोराटा समिति द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया। मडिगा समुदाय तेलुगु राज्यों में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े घटकों में से एक है। उन्होंने कहा कि मडिगा समुदाय को पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना सरकार ने धोखा दिया है, और कहा कि वह अन्य दलों द्वारा किए गए "पापों" के लिए माफी मांगना चाहेंगे।
बीसी समुदाय का CM मिलेगा
बीते सात नवंबर को आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री ने "बीसी आत्मा गौरव सभा" (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान सभा) को संबोधित किया था। उन्होंने वादा किया कि अगर 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई तो बीजेपी तेलंगाना में बीसी समुदाय के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगी।
Trending Videos
प्रधानमंत्री की दूसरी रैली
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हाइलोचन लाइट लगाने के लिए तैयार की गई टावर ऊंची संरचना पर चढ़ रही है। भाषण देते समय जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी की नजर युवती पर पड़ी, उन्होंने अपना भाषण रोककर युवती से तुरंत नीचे उतरने की अपील की गई। बता दें कि तीन नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार दूसरी रैली के लिए तेलंगाना दौरे पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद छोड़ी जिद
प्रधानमंत्री ने हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच आगाह किया कि बिजली के तारों में खराबी जैसे कारणों से शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियो में पीएम मोदी कहते सुने जा सकते हैं, 'बेटा, नीचे आओ। हम तुम्हारे साथ हैं। इस तार की हालत अच्छी नहीं है। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे किसी को फायदा नहीं होगा। मैं तुम्हारे लिए आया हूं। मैं तुम्हारी बात सुनूंगा।' प्रधानमंत्री के वीवीआईपी कार्यक्रम में व्यवधान और काफी समय तक अपनी जिद पर अड़ी रही महिला को देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी सकते में आ गए।
#WATCH | Secunderabad, Telangana: During PM Modi's speech at public rally, a woman climbs a light tower to speak to him, and he requests her to come down. pic.twitter.com/IlsTOBvSqA
— ANI (@ANI) November 11, 2023
बीआरएस सरकार पर धोखा देने के आरोप
काफी देरी के बाद महिला समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन से सहमत हो गई और टावर से नीचे उतर आई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद में मडिगा आरक्षण पोराटा समिति द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया। मडिगा समुदाय तेलुगु राज्यों में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े घटकों में से एक है। उन्होंने कहा कि मडिगा समुदाय को पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना सरकार ने धोखा दिया है, और कहा कि वह अन्य दलों द्वारा किए गए "पापों" के लिए माफी मांगना चाहेंगे।
बीसी समुदाय का CM मिलेगा
बीते सात नवंबर को आयोजित भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री ने "बीसी आत्मा गौरव सभा" (पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान सभा) को संबोधित किया था। उन्होंने वादा किया कि अगर 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आई तो बीजेपी तेलंगाना में बीसी समुदाय के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएगी।