{"_id":"647e6bb2224de520720f60b4","slug":"police-chargesheet-bookie-daughter-told-amruta-fadnavis-they-can-earn-huge-money-by-sharing-info-on-bookies-2023-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amruta Fadnavis Bribe Case: बुकी की बेटी ने अमृता फडणवीस को दिया था 'भारी कमाई' का ऑफर, चार्जशीट में खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amruta Fadnavis Bribe Case: बुकी की बेटी ने अमृता फडणवीस को दिया था 'भारी कमाई' का ऑफर, चार्जशीट में खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Tue, 06 Jun 2023 04:41 AM IST
सार
793 पन्नों के दस्तावेज में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को घूस मांगने और अमृता फडणवीस से पैसे ऐंठने की कोशिश के मामले में आरोपी बनाया गया है।
विज्ञापन
अमृता फडणवीस (फाइल)
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को भारी कमाई का ऑफर दिया था। यह खुलासा चार्जशीट में हुआ है। मुंबई पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट के मुताबिक, जयसिंघानी की बेटी ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस से कहा था कि पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देकर और उन्हें गिरफ्तार कराकर वे ''बड़ी रकम'' कमा सकते हैं।
विशेष अदालत के समक्ष हाल ही में दायर आरोपपत्र में अमृता फडणवीस और जयसिंघानी परिवार के बीच कई कथित टेलीफोन चैट सूचीबद्ध हैं। 793 पन्नों के दस्तावेज में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को घूस मांगने और अमृता फडणवीस से पैसे ऐंठने की कोशिश के मामले में आरोपी बनाया गया है। इसमें अमृता फडणवीस और पिता-पुत्री-जोड़ी के बीच कथित व्हाट्सएप चैट और संदेशों के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट शामिल हैं।
यह है मामला
दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने 20 फरवरी को जयसिंघानी और उनकी बेटी अनिक्षा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अमृता फडणवीस को कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी दी और जबरन वसूली की कोशिश की।
अनीक्षा को मिल चुकी है जमानत
दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-120 बी (आपराधिक साजिश) और 385 (जबरन वसूली) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 8 (भ्रष्ट साधनों का उपयोग करके लोक सेवक को प्रेरित करना) और 12 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनिक्षा को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद सत्र अदालत ने मामले में 27 मार्च को उसे जमानत दे दी थी। अनिल जयसिंघानी को गुजरात में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।'
अनिल जयसिंघानी सट्टेबाज पर 16 मामले दर्ज
अनिल जयसिंघानी सट्टेबाज है और 16 अन्य मामलों में आरोपी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों की वसूली करने के मामले में अनिल जयसिंघानी और उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को 16 मार्च को एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की पेशकश करने के लिए गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
विशेष अदालत के समक्ष हाल ही में दायर आरोपपत्र में अमृता फडणवीस और जयसिंघानी परिवार के बीच कई कथित टेलीफोन चैट सूचीबद्ध हैं। 793 पन्नों के दस्तावेज में अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनीक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल को घूस मांगने और अमृता फडणवीस से पैसे ऐंठने की कोशिश के मामले में आरोपी बनाया गया है। इसमें अमृता फडणवीस और पिता-पुत्री-जोड़ी के बीच कथित व्हाट्सएप चैट और संदेशों के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है मामला
दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन ने 20 फरवरी को जयसिंघानी और उनकी बेटी अनिक्षा के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अमृता फडणवीस को कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी दी और जबरन वसूली की कोशिश की।
अनीक्षा को मिल चुकी है जमानत
दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-120 बी (आपराधिक साजिश) और 385 (जबरन वसूली) और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 8 (भ्रष्ट साधनों का उपयोग करके लोक सेवक को प्रेरित करना) और 12 (उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनिक्षा को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद सत्र अदालत ने मामले में 27 मार्च को उसे जमानत दे दी थी। अनिल जयसिंघानी को गुजरात में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।'
अनिल जयसिंघानी सट्टेबाज पर 16 मामले दर्ज
अनिल जयसिंघानी सट्टेबाज है और 16 अन्य मामलों में आरोपी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों की वसूली करने के मामले में अनिल जयसिंघानी और उनके रिश्तेदार निर्मल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा को 16 मार्च को एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की पेशकश करने के लिए गिरफ्तार किया था।