सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Police says adequate security arrangements provided to BJP President Nadda during his Tamil Nadu visit

JP Nadda: चेन्नई में 120 KMPH की रफ्तार पर थी नड्डा की बुलेटप्रूफ कार, सुरक्षा के चलते बदला वाहन; जानिए मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 06 May 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे के दौरान जेपी नड्डा की बुलेटप्रूफ कार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया। इस दौरान उसके पिछले पहिये से अजीब आवाज आने पर मंत्री को वाहन बदलना पड़ा। इस पर तमिलनाडु पुलिस ने स्पष्ट किया कि उनके पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। मंत्री के निजी सहायक के कहने पर वाहन को तेज चलाया गया। 

Police says adequate security arrangements provided to BJP President Nadda during his Tamil Nadu visit
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को कहा कि दो मई को राज्य के एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। पुलिस का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के जवाब में आया है, जिनमें कहा गया था कि मंत्री को वेल्लोर से चेन्नई लौटते समय वाहन बदलना पड़ा। 

loader
Trending Videos


पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष नड्डा को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके तहत उनके काफिले को बुलेटप्रूफ कार समेत अन्य वाहन मुहैया कराने के साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई थी। चेन्नई जाते समय वे आउटर रिंड रोड पर बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहे थे। ऐसे वाहनों को उनके वजन और तकनीकी कारणों से अन्य वाहनों की गति के बराबर नहीं चलाया जाता।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को दिए अहम निर्देश

निजी सहायक के कहने पर 120KMPH की गति से चलाया गया वाहन
विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्री के निजी सहायक के कहने पर वाहनों को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया। जब बुलेटप्रूफ गाड़ी को अन्य वाहनों के बराबर चलाने की कोशिश की गई, तो उसके पिछले पहिये से अजीब आवाज आई। मंत्री की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वाहन को तुरंत रोका गया और प्रोटोकॉल के मुताबिक, मंत्री को दूसरी गाड़ी में बैठाया गया और उचित सुरक्षा के साथ चेन्नई हवाई अड्डे तक ले जाया गया। 

काफिले में आगे चल रहे वाहन टकराने से पहुंचा थोड़ा नुकसान
विज्ञप्ति में नड्डा और अन्य का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा गया है कि जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही उसमें यात्रा करने वालों की सुरक्षा में कोई कमी थी। इस प्रक्रिया में, काफिले में आगे चल रहा एक वाहन अपने से पहले वाले वाहन से टकरा गया, जिससे दोनों वाहनों को थोड़ा नुकसान हुआ। 

ये भी पढ़ें: Caste Census: भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले- आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े होंगे सशक्त, समावेश को मिलेगा बढ़ावा

पुलिस ने वाहन चलाने को लेकर ये दी सलाह 
पुलिस ने सलाह दी कि जो लोग वीआईपी लोगों के साथ होते हैं, उन्हें वाहनों को जरूरत से ज्यादा तेज चलाने को नहीं कहना चाहिए। साथ ही पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि वे वाहनों को उनकी गति क्षमता से अधिक न चलाएं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पुलिस विभाग में बुलेटप्रूफ वाहनों का रख-रखाव अच्छी तरह किया जाता है और पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा भी इनका उपयोग किया जाता है।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed