सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything

Telangana Polls: पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, तेलंगाना के संग्राम में जमकर बरसे राजनेता; जानें सबकुछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद/नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 28 Nov 2023 05:03 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां कानून व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे। आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है, वहां पीएफआई जैसी आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है।

विज्ञापन
Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
Telangana Election 2023 - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है। इन पांचों राज्यों के परिणाम तीन दिसंबर को एक साथ जारी किए जाएंगे। इससे पहले भाजपा, कांग्रेस, बीआरएस समेत सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। आइए पढ़ते हैं बीते दिन की सियासी हलचल... 

Trending Videos

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
पीएम मोदी - फोटो : सोशल मीडिया

कानून व्यवस्था बर्बाद कर देती हैं परिवारवादी पार्टियां : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां कानून व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे। आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है, वहां पीएफआई जैसी आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है।

पीएम मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के महबूबाबाद और करीमनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं। दोनों तेलंगाना को बर्बाद कर रहे हैं। बीआरएस और कांग्रेस ने हमेशा एससी/एसटी और आदिवासी समुदाय को धोखा दिया है। यह भाजपा ही है जो सही मायने में सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर रही है। भाजपा के तहत अनुसूचित जनजातियों को सशक्त बनाया जा रहा है। एजेंसी

भाजपा से दोस्ती की कोशिश में थे केसीआर
पीएम ने कहा, केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का अहसास बहुत पहले ही हो गया था। लंबे समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें। जब वे एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी केसीआर ने यही अनुरोध किया था, लेकिन भाजपा कभी भी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती।

विज्ञापन
विज्ञापन

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
Amit Shah - फोटो : Social Media

लोग बीआरएस से नाराज, केसीआर सरकार की वापसी नहीं चाहते : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस के खिलाफ गुस्से का माहौल है और लोग नहीं चाहते कि के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार दोबारा सत्ता में आए। हुजूराबाद में परिवारवाद शासन को लेकर सोमवार को बीआरएस और कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा, अगर लोग भाजपा को चुनते हैं तो मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से बनाया जाएगा, लेकिन बीआरएस या कांग्रेस को वोट देंगे तो मुख्यमंत्री एक विशेष परिवार से होगा। शाह ने कहा, इसलिए बीआरएस को वीआरएस देने का समय आ गया है और उनके वाहन (चुनाव चिह्न) को गैरेज में भेजने का समय आ गया है।

कांग्रेस के लिए वोट का मतलब बीआरएस और भ्रष्टाचार को वोट...शाह ने कहा, पिछले चुनाव में जीते कांग्रेस विधायक बीआरएस में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए वोट का मतलब बीआरएस और भ्रष्टाचार के लिए वोट है। शाह ने कहा कि कांग्रेस, बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) वंशवादी पार्टियां हैं और आरोप लगाया कि ये तीनों पार्टियां भ्रष्टाचार में विश्वास करती हैं तथा उन्हें वोट देने का मतलब भ्रष्टाचार को वोट देना है।

मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे ओबीसी, एससी, एसटी को देंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ओवैसी के डर से उन्होंने (केसीआर) अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया। हम सत्ता में आने के बाद चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। इसका लाभ ओबीसी, एससी और एसटी को देंगे।

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
अनुराग ठाकुर। - फोटो : amar ujala

केसीआर और उनके परिवार ने तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक किए घोटाले : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केसीआर और उनके परिवार को भ्रष्टाचारी परिवार बताते हुए कहा कि इनके हाथ तेलंगाना के कालेश्वरम प्रोजेक्ट से लेकर दिल्ली के शराब घोटाले तक संलिप्त हैं। केसीआर और उनके परिवार ने तेलंगाना को सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया है। अनुराग ने कहा कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट नेताओं की तरह जल्द ही तेलंगाना के भ्रष्टाचारियों को भी जेल में डाला जाएगा।

अनुराग ठाकुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को तेलंगाना के सिद्दीपेट विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे। उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, तेलंगाना को अलग राज्य बनाने में यहां के किसानों व युवाओं का खून पसीना लगा था। केसीआर ने उनसे बड़े-बड़े वादे किए थे, पर आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। उल्टा उनकी जमीने हड़पने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अपने किए वादे के अनुसार किसानों की आय बढ़ाई।

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
Rahul Gandhi - फोटो : Social Media

तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आई तो एक साल में देगी दो लाख नौकरियां : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक साल में दो लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया। राहुल ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद के अशोक नगर में युवाओं से बातचीत की थी। सोशल मीडिया पर सोमवार को उन्होंने पोस्ट किया, तेलंगाना के युवा केसीआर सरकार से पीड़ित हैं। हमारा जॉब कैलेंडर उनका दर्द कम करेगा।

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
प्रियंका गांधी - फोटो : अमर उजाला

बीआरएस फिर सत्ता में आई तो फार्महाउस से शासन करेगी : प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, बीआरएस के सभी बड़े नेता फार्महाउस में बैठकर सरकार चला रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ दल अमीर होता जा रहा है। भोंगिर में चुनावी रैली में उन्होंने कहा, अगर बीआरएस फिर से सत्ता में आई तो सरकार फार्महाउस से चलेगी और भू-शराब माफिया राज्य पर शासन करेंगे, जबकि रोजगार का कोई अवसर उपलब्ध नहीं होगा।

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
Election Commission of India - फोटो : Social Media

कांग्रेस से विज्ञापन देना बंद करने को कहा
चुनाव आयोग ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार से चुनावी राज्य तेलंगाना के अखबारों में अपने कार्यों के संबंध में विज्ञापन देना बंद करने को कहा है। भाजपा और बीआरएस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

Political News Updates Telangana Polls From PM Modi to Rahul Gandhi lashed out Karnataka ECI know everything
जी किशन रेड्डी - फोटो : facebook.com/gkishanreddy

भाजपा सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करेंगे: रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि यदि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की बनती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखेंगे। रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मैं पूछता हूं कि हैदर कौन है? क्या हैदर नाम की जरूरत है? हैदर कहां से आया? किसे हैदर की जरूरत है। रेड्डी ने कहा कि मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई भाजपा ने नहीं बल्कि द्रमुक सरकार ने किया। 

उन्होंने कहा कि जब मद्रास का नाम चेन्नई, बंबई का नाम मुंबई, कलकत्ता का नाम कोलकाता और राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने में क्या परेशानी है? उन्होंने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम वो सारी चीजें बदल देंगे जिनसे गुलामी की मानसिकता झलकती है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा नाम बदलने के संबंध में विद्वानों की राय भी लेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में अपनी चुनावी सभाओं में कहा है कि हैदराबाद का नाम भाग्यनगर और महबूबनगर का नाम पालामुरु कर देना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed