सियासत: सत्तारूढ़ TMC का दावा- बिहार का वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम कर रही भाजपा; केंद्रीय मंत्री का पलटवार
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल में मंत्री शशि पांजा ने भाजपा पर फर्जी वीडियो से टीएमसी को बदनाम करने का आरोप लगाया। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान को शर्मनाक बताया। दोनों पक्षों के बीच बयानबाजी जारी है। आइए जानते है किसने क्या कहा?
विस्तार
#WATCH | Kolkata | West Bengal Minister and TMC leader Shashi Panja says, "BJP has restarted its old game again in West Bengal of spreading lies, deception, and defaming the TMC government. Today, the BJP uploaded a video on its website, in which they claimed that a TMC leader,… pic.twitter.com/mAshL35YrT
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 29, 2025विज्ञापन
पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर भड़की भाजपा
दूसरी तरफ तृणमूल सांसद और महिला नेत्री महुआ मोइत्रा पर पलटवार करते हुए विपक्षी दल भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, '...कुछ नेताओं ने नैतिकता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। कुछ दिन पहले बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंचों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। आज तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जो दुश्मन के लिए भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता...। घुसपैठ के मुद्दे को लेकर प्रधान ने सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए कहा, 'देश किसी भी बाहरी व्यक्ति को अवैध रूप से देश में रहने को बर्दाश्त नहीं करेगा।'
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | On TMC MP Mahua Moitra's reported remark on Union HM Amit Shah, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "...Some leaders have crossed all limits of morality and a few days ago, derogatory words were used for Prime Minister Modi from the platforms of… pic.twitter.com/rD5xUvSPUM
— ANI (@ANI) August 29, 2025