{"_id":"6220d21e33412d380068ceac","slug":"post-2019-20-shiv-sena-income-dipped-to-rupees-13-84-crore","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिपोर्ट: शिवसेना ने लोकसभा के मुकाबले विधानसभा में खर्ची दोगुनी रकम, आय में करीब 14 करोड़ की गिरावट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रिपोर्ट: शिवसेना ने लोकसभा के मुकाबले विधानसभा में खर्ची दोगुनी रकम, आय में करीब 14 करोड़ की गिरावट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुम्बई
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 03 Mar 2022 08:05 PM IST
सार
शिवसेना की आय वर्ष 2020-21 में घट गई है, इसका खुलासा पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट से हुआ। चुनाव आयोग को सौंपी गई शिवसेना की 2020-21 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना की कुल आय 2019-20 में 111.40 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 13.84 करोड़ रुपये रह गई है।
विज्ञापन
शिव सेना
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना की आय वर्ष 2020-21 में घट गई है, इसका खुलासा पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट से हुआ। चुनाव आयोग को सौंपी गई शिवसेना की 2020-21 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना की कुल आय घटकर 13.84 करोड़ रुपये रह गई है। जानकारी के अनुसार, चुनावी वर्ष 2019-20 में शिवसेना की आय 111.40 करोड़ रुपये थी।
Trending Videos
2019 में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव शिवसेना ने भाजपा के सहयोगी दल के रूप में लड़े थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों में अनबन हो गई और गठबंधन टूट गया। उस समय शिवसेना ने भाजपा पर मुख्यमंत्री पद साझा न करने का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
2019 में हुए लोकसभा चुनावों में शिवसेना ने 24.30 करोड़ रुपये खर्चे थे, जबकि विधानसभा चुनावों में 53.27 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 2019 में लोकसभा चुनावों की तुलना में उसी साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों पर दोगुना धन खर्च किया गया था।
पार्टी ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव पर भी 11.23 लाख रुपये खर्च किए थे। इस चुनाव में शिवसेना ने 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना को डाले गए कुल मतों का 0.05 प्रतिशत वोट मिले थे, जो नोटा के लिए डाले गए1.68 प्रतिशत मतों से भी कम था।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए आय और व्यय खाते के अनुसार, शिवसेना ने शुल्क और सदस्यता के माध्यम से 85.36 लाख रुपये एकत्र किए थे। वहीं, वित्तीय वर्ष 2019-20 में उसी मद के तहत 25.39 लाख रुपये एकत्र किए गए थे। वहीं पार्टी को 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वर्ष में अनुदान, दान के रूप में 72.53 लाख रुपये मिले थे जो कि 31 मार्च 2020 को समान मद में पार्टी को मिले 105.64 करोड़ रुपये से बहुत कम है।