सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Prakash Solanke NCP MLA Majalgaon Beed statement ignored from ministerial post he comes from Maratha community

Maharashtra Politics: 'मराठा हूं इसलिए मंत्री पद नहीं मिला', चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके का छलका दर्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 28 Jul 2025 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार

एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने आरोप लगाया है कि मराठा समुदाय से होने के कारण उन्हें महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बीड जिले में मराठाओं ने पार्टी को ताकत दी, फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। सोलंके ने कहा कि अगर वह ओबीसी होते तो मंत्री बन जाते। उनके इस बयान से मराठा राजनीति में हलचल मच गई है।

Prakash Solanke NCP MLA Majalgaon Beed statement ignored from ministerial post he comes from Maratha community
एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके - फोटो : X-@prakashsolnke
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में बीड जिले के माजलगांव से एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें मंत्री पद से इसलिए नजरअंदाज किया गया क्योंकि वे मराठा समुदाय से आते हैं। सोलंके ने कहा कि एनसीपी को बीड जिले में ताकत मराठा समाज ने ही दी, लेकिन जब मंत्री पद या गार्जियन मंत्री की बात आती है तो मराठाओं को अनदेखा कर दिया जाता है।
loader
Trending Videos


बीड में पत्रकारों से बात करते हुए सोलंके ने दावा किया कि वे चार बार से विधायक हैं, फिर भी मंत्री पद से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि एनसीपी ने पिछले 45 वर्षों से बीड जिले में ओबीसी और पिछड़े वर्गों को प्राथमिकता दी है, लेकिन मराठा समुदाय को हमेशा किनारे रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जाति ही उनके मंत्री बनने के रास्ते में बाधा बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


धनंजय मुंडे की वापसी पर भी साधा निशाना
डिप्टी सीएम अजित पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि धनंजय मुंडे को जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद मौका दिया जाएगा, सोलंके ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में सिर्फ ओबीसी वर्ग के नेताओं को प्राथमिकता मिलती है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा ज्योतिबा फुले, शाहू महाराज और डॉ. आंबेडकर की नीतियों से प्रेरित है, लेकिन मराठा समाज को इससे नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें- नितेश राणे ने कसा तंज- दिल भाजपा में..', रोहित पवार का पलटवार; कहा- जो खुद कीचड़ में फंसा हो..

विधायक ने पार्टी नीतियों पर उठाए सवाल
सोलंके ने कहा कि मराठा समाज को ताकत देने के बावजूद उन्हें बड़े पदों से दूर रखा गया। उन्होंने कहा कि अगर मैं ओबीसी समुदाय से होता, तो मुझे मंत्री बनने का मौका मिल गया होता। पर मैं मराठा हूं, और यही मेरी सबसे बड़ी गलती है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 45 साल में उनके पिता सुंदरराव सोलंके के बाद किसी मराठा नेता को बीड का कैबिनेट या गार्जियन मंत्री नहीं बनाया गया।

पार्टी नेतृत्व से जताई नाराजगी
सोलंके ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर जब भी चर्चा होती है, कई नाम सामने आते हैं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व का होता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी को अब इस सोच पर विचार करना चाहिए कि मराठा समाज की अनदेखी क्यों हो रही है।

ये भी पढ़ें- संसद में 'लक्ष्मण रेखा' पार न करने की दी चेतावनी, कहा- पाकिस्तान की भाषा न बोलें

पद की गरिमा पर जताई चिंता
सोलंके ने कहा कि उन्हें राज्य मंत्री (MoS) बनाया गया था, लेकिन मराठा समाज में इसे विधायक से थोड़ा ही ऊपर का पद माना जाता है। इस सोच के कारण मराठा समाज को वास्तविक ताकत देने से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सही में समानता की बात करती है, तो मराठा समुदाय को भी बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए।

सोलंके के इस बयान के बाद बीड जिले और महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। मराठा आरक्षण को लेकर पहले से ही आंदोलन चल रहा है और सोलंके के इस बयान ने मराठा समाज की उपेक्षा के मुद्दे को एक बार फिर हवा दे दी है। देखना होगा कि एनसीपी नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed