{"_id":"61c49f70b73aba55492b247a","slug":"pralhad-joshi-says-mallikarjun-kharge-was-under-pressure-from-one-family-to-not-let-rajya-sabha-smoothly","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रह्लाद जोशी का आरोप: खड़गे पर था 'एक परिवार से दबाव', इसीलिए नहीं चलने दी सदन की कार्यवाही","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
प्रह्लाद जोशी का आरोप: खड़गे पर था 'एक परिवार से दबाव', इसीलिए नहीं चलने दी सदन की कार्यवाही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 23 Dec 2021 09:40 PM IST
सार
राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के फैसले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही में खूब व्यवधान पहुंचा और सत्र तय तारीख से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया। अब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आरोप लगाया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता पर 'एक परिवार' की ओर से दबाव डाला जा रहा था कि कार्यवाही ठीक से न चलने दी जाए।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
- फोटो : twitter.com/JoshiPralhad
विज्ञापन
विस्तार
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते आए व्यवधान को लेकर विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। जोशी ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एक परिवार की ओर से सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से न चलने देने के लिए डाले जा रहे दबाव में थे। विपक्ष के हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र निर्धारित तिथि से एक दिन पहले बुधवार को ही समाप्त हो गया था।
Trending Videos
जोशी ने कहा कि राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध का समाधान ढूंढने के प्रयास किए, लेकिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से न चलने देने पर अड़े हुए थे। इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कि नायडू ने सरकार के दबाव में दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म करने की कोशिश नहीं की, जोशी ने कहा कि असल में दबाव एक परिवार की ओर से खड़गे पर डाला जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
खड़गे ने कथित तौर पर केंद्र पर लगाया है नायडू पर दबाव डालने का आरोप
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार खड़गे ने आरोप लगाया है कि नायडू पर सरकार का दबाव था कि वह 12 सांसदों के निलंबन के मामले पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध को समाप्त करने कोशिश न करें। खड़गे की इस कथित टिप्पणी पर जोशी ने कहा कि यह बात असलियत से बहुत दूर है और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अपने गलत आचरण और नियम विरुद्ध के लिए चेयरमैन को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने गलत आचरण के लिए चेयरमैन पर दोषारोपण करना दुर्भाग्यपूर्ण: जोशी
उन्होंने कहा कि चेयर ने कई मौकों पर सुझाव दिया कि सरकार और विपक्ष को एक साथ बैठना चाहिए और मुद्दे का समाधान खोजना चाहिए। हमने कई बार विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक करने की कोशिश की लेकिन वह कभी सहमत नहीं हुए। प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि विपक्ष की ओर से अपनी हरकतों के लिए राज्यसभा चेयर को जिम्मेदार ठहराना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कांग्रेस और टीएमसी पर अलोकतांत्रिक व्यवहार करने का आरोप लगाया।