सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Preparations begin to fight cyclone Amphan now with Corona virus, NDRF increases 20 more teams

कोरोना के साथ अब चक्रवात 'अम्फान' से भी होगी लड़ाई, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रीधर मिश्रा Updated Mon, 18 May 2020 09:22 PM IST
विज्ञापन
Preparations begin to fight cyclone Amphan now with Corona virus, NDRF increases 20 more teams
चक्रवात अम्फान से लड़ने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को बढ़ाया गया है - फोटो : PTI
विज्ञापन
देश अभी कोरोना वायरस से लड़ ही रहा है कि एक और नई चुनौती सामने आकर खड़ी हो गई है, यह है चक्रवात अम्फान। ऐसे में इन दोहरी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने अपनी कमर कस ली है। एनडीआरएफ की तरफ से सोमवार को बताया गया है कि इस विपदा से लड़ने के लिए उसने अपनी 20 और टीमें बढ़ा ली हैं। यानी अब एनडीआरएफ की टीमों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इसके अलावा 53 टीमों को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
Trending Videos


राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के निदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि बल इस स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। दरअसल चक्रवात अम्फान को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि सोमवार शाम तक यह चक्रवात एक भयंकर तूफान का रूप ले सकता है और कुछ समय तक ऐसा ही रहेगा। एक वीडियो संदेश में प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एनडीआरएफ ने कुल 37 टीमों को तैनात किया है। इनमें से 20 टीमें काम में जुट गई हैं वहीं, बाकी की 17 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि इससे पहले रविवार को एनडीआरएफ ने इस ऑपरेशन के लिए 17 टीमों को निर्धारित किया था। यहां जानना जरूरी है कि एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं। डीजी ने कहा कि चक्रवात अम्फान से लड़ने के लिए इन टीमों को पश्चिम बंगाल के सात और ओडिशा के छह जिलों में तैनात किया गया है। प्रधान ने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान चक्रवात अम्फान के आने से चुनौती दोहरी हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमों की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत स्थानीय लोगों को चक्रवात और कोरोना वायरस दोनों के बारे में बताया जा रहा है।’’

इससे पहले गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि चक्रवाती तूफान अम्फान सोमवार शाम तक विकराल रूप ले सकता है। मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को मंत्रालय ने जारी परामर्श में कहा कि अम्फान अब दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्सों और पास की मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात के कारण पैदा हो रही स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार रात तक एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed