{"_id":"65f7def17a29f41dbf05627f","slug":"prime-minister-narendra-modi-in-telengana-attends-a-public-meeting-at-jagtial-2024-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: 'मैं इसके लिए जान की बाजी लगा दूंगा', राहुल गांधी के शक्ति' वाले बयान पर पीएम मोदी का वार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: 'मैं इसके लिए जान की बाजी लगा दूंगा', राहुल गांधी के शक्ति' वाले बयान पर पीएम मोदी का वार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: श्वेता महतो
Updated Mon, 18 Mar 2024 12:35 PM IST
सार
PM Modi: तेलंगाना में एक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह लड़ाई शक्ति को नष्ट करने वालों और शक्ति की पूजा करने वालों के बीच है। मुकाबला चार जून को हो जाएगा।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए विपक्षी गठबंधन पर शक्ति के विनाश के आह्वान का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप हैं। मैं उनके लिए जान की बाजी लगा दूंगा, अपना जीवन खपा दूंगा। यह चुनाव शक्ति के विनाशकों और शक्ति के उपासकों के बीच है। चार जून को साफ हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाशक है और किसे शक्ति का आशीर्वाद हासिल है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क की रैली में कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द शक्ति होता है। हम इसी शक्ति से लड़ रहे हैं। इस बयान को मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल व कर्नाटक के शिवमोगा की जनसभाओं में कहा, चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की पहली रैली में उन्होंने खुला एलान किया कि वे हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को खत्म करना चाहते हैं। कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं, नारी शक्ति मोदी का साइलेंट वोटर है, पर मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति स्वरूपा है। उनकी शक्ति के रूप में पूजा करता हूं। मैं विपक्ष की चुनौती स्वीकार करता हूं। उन्होंने जनसमूह से पूछा, क्या शक्ति का विनाश मंजूर है? पूरा देश शक्ति की आराधना करता है, चंद्रयान की सफलता तक शिवशक्ति को समर्पित की है।
शक्ति ने दी सेवा करने की ऊर्जा
मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, अपने समय का पल-पल जनसेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया, तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। मैं आज भी शक्ति की उपासना करता हूं। देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए नारीशक्ति इसी शक्ति का प्रतिबिंब है। -नरेंद्र मोदी
Nyay Yatra: 'EVM के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकते नरेंद्र मोदी', राहुल गांधी ने PM और EC पर साधा निशाना
बीआरएस ने तेलंगाना को लूटा, अब कांग्रेस ने बनाया अपना एटीएम : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता इस बार नया इतिहास रचने वाली है। इस बार का मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना समेत दक्षिण भारत में भाजपा के लिए लगातार जनसमर्थन बढ़ रहा है। भाजपा की लहर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। आज पूरा देश कह रहा है, चार जून को 400 पार।
जगतियाल में पीएम ने आरोप लगाया कि तेलंगाना निर्माण के पहले 10 सालों तक बीआरएस ने राज्य को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना एटीएम राज्य बना लिया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस एक-दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक-एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है। शिवमोगा में पीएम ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के शर्मनाक लूट के खेल की प्रतियोगिता चल रही है। राज्य में सीएम के अलावा एक सीएम इन वेटिंग हैं और दूसरे भविष्य के सीएम पद के आकांक्षी। साथ ही सुपर सीएम और एक शैडो सीएम है। इतना नहीं, इन सब सीएम के अलावा दिल्ली में एक कलेक्शन मिनिस्टर बैठा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान जनता से विकसित भारत के लिए 400 पार, गरीबी कम करने के लिए 400 पार, आतंक पर प्रहार करने के लिए 400 पार, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के लिए 400 पार, किसानों की समृद्धि के लिए 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार, अबकी बार 400 पार के नारे भी लगवाए।
कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं
पीएम ने कहा, कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है। इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। पहला हथकंडा है, बड़े-बड़े झूठ बोलो। दूसरा है, अपने झूठ को ढकने के लिए नए झूठ बोलो। तीसरा है, जब पकड़े जाओ तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो। मोदी ने कहा, कांग्रेस की मंशा काम की नहीं बल्कि लोगों को लूटने और अपनी जेबें भरने की होती है।
कांग्रेस फिर खेल रही देश को बांटने का खतरनाक खेल...
पीएम ने कहा, कांग्रेस ने सबसे पहले लोगों को जाति-समुदाय, धर्मक्षेत्र, भाषा के आधार पर बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए देश का बंटवारा भी किया। अब देश को बांटने का खतरनाक खेल खेलने लगी है। कांग्रेस के एक सांसद ने देश को एक बार और बांटने का बयान दिया है।
विपक्ष को मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत
पीएम ने कहा, विपक्षी गठबंधन को मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है। भारतीय नारी का उत्थान इन्हें पसंद नहीं है। शक्ति पर वार का मतलब है, देश की माताओं-बहनों पर वार। नारी कल्याण की योजनाओं पर वार। मां भारती की शक्ति पर वार। यही शक्ति है जिसके अवतरण से भारत की भूमि से आतंक और अत्याचार का अंत होता है। विपक्षी गठबंधन ने इसी शक्ति को ललकारा है। कांग्रेस को इसका जवाब हर नारी और शक्ति का हर उपासक देगा। चार जून को पता लग जाएगा। नारी को शक्ति का प्रतिबिंब करार देते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आज तक किसी सरकार ने महिला सशक्तीकरण पर इतना बल नहीं दिया, जितना उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दिया है।
हर बड़े घोटाले में परिवारवादी पार्टी का हाथ
पीएम ने कहा कि इतिहास देख लीजिए, देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे किसी न किसी परिवारवादी पार्टी का हाथ रहा है। एक ओर वह कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है, दूसरी ओर बीआरएस है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात किया।
बालासाहेब की आत्मा को पहुंचा होगा दुख
पीएम ने नाम लिए बिना विपक्षी गठबंधन में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवाजी पार्क में शक्ति के विनाश का एलान हो रहा था, तब वह सोच रहे थे कि बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को कितना दुख पहुंचा होगा। वह भी शिवाजी पार्क में। उस भूमि पर जहां का बच्चा जन्म से जय भवानी, जय शिवाजी का जयकारा लगाता है।
राहुल की सफाई...मेरी बातों का अर्थ बदलते हैं मोदी
शक्ति संबंधी बयान को पीएम मोदी के मुद्दा बनाए जाने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी कि उन्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, इसलिए वह उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं। राहुल ने कहा, पीएम मोदी जानते हैं कि मैंने गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उसका मुखौटा मोदी हैं। वह ऐसी शक्ति है, जिसने आज भारत की आवाज, संस्थाओं, सीबीआई, आईटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, उद्योग जगत और सांविधानिक ढांचे को ही चंगुल में ले लिया है।
क्या है राहुल गांधी का बयान
रविवार को शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ईवीएम, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि हम एक राजनीतिक दल से लड़ रहे हैं। यह सच नहीं है। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।
Trending Videos
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends a public meeting in Telangana's Jagtial. pic.twitter.com/bl2j9PlhP5
विज्ञापन— ANI (@ANI) March 18, 2024विज्ञापन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क की रैली में कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द शक्ति होता है। हम इसी शक्ति से लड़ रहे हैं। इस बयान को मुद्दा बनाते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल व कर्नाटक के शिवमोगा की जनसभाओं में कहा, चुनाव की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की पहली रैली में उन्होंने खुला एलान किया कि वे हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को खत्म करना चाहते हैं। कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं, नारी शक्ति मोदी का साइलेंट वोटर है, पर मेरे लिए हर मां-बेटी शक्ति स्वरूपा है। उनकी शक्ति के रूप में पूजा करता हूं। मैं विपक्ष की चुनौती स्वीकार करता हूं। उन्होंने जनसमूह से पूछा, क्या शक्ति का विनाश मंजूर है? पूरा देश शक्ति की आराधना करता है, चंद्रयान की सफलता तक शिवशक्ति को समर्पित की है।
शक्ति ने दी सेवा करने की ऊर्जा
मैं जब सार्वजनिक जीवन में आया, अपने समय का पल-पल जनसेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया, तो मुझे इसी शक्ति ने ऊर्जा दी। मैं आज भी शक्ति की उपासना करता हूं। देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए नारीशक्ति इसी शक्ति का प्रतिबिंब है। -नरेंद्र मोदी
#WATCH | Telangana: During his public address in Jagtial, PM Modi says, "The INDI alliance in their manifesto said that their fight is against 'Shakti'. For me, every mother, daughter & sister is a form of 'Shakti'. I worship them in the form of 'Shakti'. I am the worshiper of… pic.twitter.com/ccVUoEVVNb
— ANI (@ANI) March 18, 2024
Nyay Yatra: 'EVM के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकते नरेंद्र मोदी', राहुल गांधी ने PM और EC पर साधा निशाना
बीआरएस ने तेलंगाना को लूटा, अब कांग्रेस ने बनाया अपना एटीएम : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता इस बार नया इतिहास रचने वाली है। इस बार का मतदान ‘विकसित भारत’ के लिए होगा। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना समेत दक्षिण भारत में भाजपा के लिए लगातार जनसमर्थन बढ़ रहा है। भाजपा की लहर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। आज पूरा देश कह रहा है, चार जून को 400 पार।
जगतियाल में पीएम ने आरोप लगाया कि तेलंगाना निर्माण के पहले 10 सालों तक बीआरएस ने राज्य को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना एटीएम राज्य बना लिया है। उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस एक-दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक-एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है। शिवमोगा में पीएम ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के शर्मनाक लूट के खेल की प्रतियोगिता चल रही है। राज्य में सीएम के अलावा एक सीएम इन वेटिंग हैं और दूसरे भविष्य के सीएम पद के आकांक्षी। साथ ही सुपर सीएम और एक शैडो सीएम है। इतना नहीं, इन सब सीएम के अलावा दिल्ली में एक कलेक्शन मिनिस्टर बैठा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान जनता से विकसित भारत के लिए 400 पार, गरीबी कम करने के लिए 400 पार, आतंक पर प्रहार करने के लिए 400 पार, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के लिए 400 पार, किसानों की समृद्धि के लिए 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार, अबकी बार 400 पार के नारे भी लगवाए।
कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं
पीएम ने कहा, कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है। इसलिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। पहला हथकंडा है, बड़े-बड़े झूठ बोलो। दूसरा है, अपने झूठ को ढकने के लिए नए झूठ बोलो। तीसरा है, जब पकड़े जाओ तो अपनी करतूतों का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो। मोदी ने कहा, कांग्रेस की मंशा काम की नहीं बल्कि लोगों को लूटने और अपनी जेबें भरने की होती है।
कांग्रेस फिर खेल रही देश को बांटने का खतरनाक खेल...
पीएम ने कहा, कांग्रेस ने सबसे पहले लोगों को जाति-समुदाय, धर्मक्षेत्र, भाषा के आधार पर बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए देश का बंटवारा भी किया। अब देश को बांटने का खतरनाक खेल खेलने लगी है। कांग्रेस के एक सांसद ने देश को एक बार और बांटने का बयान दिया है।
विपक्ष को मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत
पीएम ने कहा, विपक्षी गठबंधन को मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है। भारतीय नारी का उत्थान इन्हें पसंद नहीं है। शक्ति पर वार का मतलब है, देश की माताओं-बहनों पर वार। नारी कल्याण की योजनाओं पर वार। मां भारती की शक्ति पर वार। यही शक्ति है जिसके अवतरण से भारत की भूमि से आतंक और अत्याचार का अंत होता है। विपक्षी गठबंधन ने इसी शक्ति को ललकारा है। कांग्रेस को इसका जवाब हर नारी और शक्ति का हर उपासक देगा। चार जून को पता लग जाएगा। नारी को शक्ति का प्रतिबिंब करार देते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आज तक किसी सरकार ने महिला सशक्तीकरण पर इतना बल नहीं दिया, जितना उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दिया है।
हर बड़े घोटाले में परिवारवादी पार्टी का हाथ
पीएम ने कहा कि इतिहास देख लीजिए, देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे किसी न किसी परिवारवादी पार्टी का हाथ रहा है। एक ओर वह कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है, दूसरी ओर बीआरएस है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात किया।
बालासाहेब की आत्मा को पहुंचा होगा दुख
पीएम ने नाम लिए बिना विपक्षी गठबंधन में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवाजी पार्क में शक्ति के विनाश का एलान हो रहा था, तब वह सोच रहे थे कि बाला साहेब ठाकरे की आत्मा को कितना दुख पहुंचा होगा। वह भी शिवाजी पार्क में। उस भूमि पर जहां का बच्चा जन्म से जय भवानी, जय शिवाजी का जयकारा लगाता है।
राहुल की सफाई...मेरी बातों का अर्थ बदलते हैं मोदी
शक्ति संबंधी बयान को पीएम मोदी के मुद्दा बनाए जाने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी कि उन्हें मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, इसलिए वह उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं। राहुल ने कहा, पीएम मोदी जानते हैं कि मैंने गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उसका मुखौटा मोदी हैं। वह ऐसी शक्ति है, जिसने आज भारत की आवाज, संस्थाओं, सीबीआई, आईटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, उद्योग जगत और सांविधानिक ढांचे को ही चंगुल में ले लिया है।
क्या है राहुल गांधी का बयान
रविवार को शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ईवीएम, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि हम एक राजनीतिक दल से लड़ रहे हैं। यह सच नहीं है। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।