सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Prophet Remark Row : Nupur Sharmas troubles increased, Kolkata Police summoned on June 20

Prophet Remark Row: नुपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, कोलकाता पुलिस ने 20 जून को किया तलब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Mon, 13 Jun 2022 02:04 PM IST
सार

बंगाल के नारकेलडांगा पुलिस थाने में पूर्व भाजपा प्रवक्ता शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 153ए, 295 ए, 298 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे। 
 

विज्ञापन
Prophet Remark Row : Nupur Sharmas troubles increased, Kolkata Police summoned on June 20
नुपुर शर्मा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में आई नुपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने 20 जून को तलब किया है। कोलकाता पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल मचा था। कई राज्यों में शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।  

Trending Videos


बंगाल के नारकेलडांगा पुलिस थाने में पूर्व भाजपा प्रवक्ता शर्मा के खिलाफ भादंवि की धारा 153ए, 295 ए, 298 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




बंगाल के कई शहरों में हुए प्रदर्शन, हिंसा
इस मामले में नुपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार को देश के कई शहरों में प्रदर्शन किए गए थे। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार शाम को कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में स्टेशन के कुछ कर्मचारी और कृष्णानगर-लालगोला लोकल ट्रेन के यात्री घायल हो गए। हालांकि, पिछले दो दिनों से हिंसा का सामना कर रहे हावड़ा और मुर्शिदाबाद जिलों में रविवार को स्थिति कमोबेश शांतिपूर्ण रही।

हावड़ा में धारा 144 लागू
उधर, पूर्व मेदिनीपुर जिले में पुलिस ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा सदस्य सुवेंदु अधिकारी को एहतियातन हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया, क्योंकि वहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। पुलिस ने दावा किया कि अधिकारी के दौरे से वहां कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। वहीं, सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

हिंसा की एनआईए जांच व सेना तैनात करने के लिए याचिकाएं
उधर, नुपुर शर्मा की कथित भड़काऊ टिप्पणी को लेकर बंगाल में हिंसक प्रदर्शन की एनआईए जांच कराने और हालात काबू में करने के लिए सेना तैनात करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गई है। एक याचिका मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ के समक्ष दायर की गई है। इसमें एनआईए जांच का आग्रह किया गया है। दूसरी याचिका में हिंसा को देखते हुए सेना तैनात करने की मांग की गई है। ममता सरकार की ओर से पेश महाधिवक्ता एसएन मुखर्जी ने इन याचिकाओं का विरोध किया। नादिया जिले में एक लोकल ट्रेन में तोड़फोड़ के अलावा बीते 36 घंटे में कोई हिंसा नहीं हुई है।

भिवंडी में पेश होने के लिए मांगा वक्त
उधर, निलंबित भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने महाराष्ट्र के भिवंडी में दर्ज केस को लेकर पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए वक्त मांगा है। भिवंडी पुलिस ने कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। भिवंडी में रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि ने 30 मई शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed