सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Protest against YSRCP leader Vijay Sai Reddy at Jantar Mantar, Delhi demanding DNA test

Protest: YSRCP सांसद के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, महिला के पति ने विजय साई रेड्डी पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Wed, 24 Jul 2024 04:06 PM IST
सार

दिल्ली के जंतर-मंतर पर वाईएसआरसीपी सांसद विजय साई रेड्डी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। वहीं महिला के पति ने उन पर आरोप लगाए कि उन्होंने उनकी पत्नी का अपहरण किया गया और उनका एक अवैध बच्चा भी है।

विज्ञापन
Protest against YSRCP leader Vijay Sai Reddy at Jantar Mantar, Delhi demanding DNA test
YSRCP सांसद के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद विजयसाई रेड्डी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल विजयसाई रेड्डी पर एक आदिवासी महिला के साथ संबंधों को लेकर महिला के पति ने कई आरोप लगाए है। इस कड़ी में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और संसद से उनकी सदस्यता रद्द करने और उनका डीएनए परीक्षण कराने की मांग की गई।
Trending Videos


महिला के पति ने सांसद पर लगाए ये आरोप
मामले में महिला के पति मदन मोहन मणिपट्टी ने कहा कि, उन्होंने मेरी पत्नी का अपहरण किया है और उनका एक अवैध बच्चा है। मेरी पत्नी आंध्र प्रदेश सरकार में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत है। विजय साई रेड्डी, जो राज्यसभा सदस्य हैं और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में कार्यरत हैं, ने मेरी पत्नी को पकड़ लिया है और उन्होंने कई अवैध गतिविधियां की हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन



विजय साई रेड्डी के डीएनए टेस्ट की मांग
महिला के पति ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हजारों करोड़ से अधिक की जमीन हड़प ली है। वे मेरी पत्नी के साथ अवैध बच्चा पैदा करने की हद तक चले गए। उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। मैं विजय साई रेड्डी का डीएनए टेस्ट चाहता हूं या उन्हें राज्यसभा से हटा दिया जाना चाहिए।

जेएसी अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
वहीं दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जेएसी अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस ने आज हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि एक आदिवासी महिला को वाईएसआरसीपी नेता विजय साई रेड्डी ने ब्लैकमेल किया है। उन्होंने एक आदिवासी महिला को धोखा दिया, जो विशाखापत्तनम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके हजारों करोड़ की जमीन हड़प ली। हाल ही में उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कोई नहीं जानता कि बच्चे का पिता कौन है। इसलिए हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने आए हैं।

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी भी लगाए गए आरोप
मामले में जेएसी अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर अपने पैसे का इस्तेमाल कर सब कुछ मैनेज करने का भी आरोप लगाया हैं। सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि- हम चाहते हैं कि राष्ट्रपति हमारा समर्थन करें और संसद में विजय साई रेड्डी की संसद सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पेश करें। कल हम राष्ट्रपति और स्पीकर से मिलने जा रहे हैं, हमें न्याय चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed