Protest: YSRCP सांसद के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, महिला के पति ने विजय साई रेड्डी पर लगाए आरोप
दिल्ली के जंतर-मंतर पर वाईएसआरसीपी सांसद विजय साई रेड्डी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। वहीं महिला के पति ने उन पर आरोप लगाए कि उन्होंने उनकी पत्नी का अपहरण किया गया और उनका एक अवैध बच्चा भी है।
विस्तार
महिला के पति ने सांसद पर लगाए ये आरोप
मामले में महिला के पति मदन मोहन मणिपट्टी ने कहा कि, उन्होंने मेरी पत्नी का अपहरण किया है और उनका एक अवैध बच्चा है। मेरी पत्नी आंध्र प्रदेश सरकार में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत है। विजय साई रेड्डी, जो राज्यसभा सदस्य हैं और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में सरकारी वकील के रूप में कार्यरत हैं, ने मेरी पत्नी को पकड़ लिया है और उन्होंने कई अवैध गतिविधियां की हैं।
#WATCH | Protest staged against YSRCP leader Vijay Sai Reddy at Jantar Mantar, Delhi demanding to cancel his membership from the Parliament and conduct his DNA test.
Madan Mohan Manipatty, husband of the victim, says "They have captured my wife and they had an illegal baby. My… pic.twitter.com/JJnywJfvHr— ANI (@ANI) July 24, 2024
विजय साई रेड्डी के डीएनए टेस्ट की मांग
महिला के पति ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हजारों करोड़ से अधिक की जमीन हड़प ली है। वे मेरी पत्नी के साथ अवैध बच्चा पैदा करने की हद तक चले गए। उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। मैं विजय साई रेड्डी का डीएनए टेस्ट चाहता हूं या उन्हें राज्यसभा से हटा दिया जाना चाहिए।
जेएसी अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
वहीं दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जेएसी अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस ने आज हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि एक आदिवासी महिला को वाईएसआरसीपी नेता विजय साई रेड्डी ने ब्लैकमेल किया है। उन्होंने एक आदिवासी महिला को धोखा दिया, जो विशाखापत्तनम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके हजारों करोड़ की जमीन हड़प ली। हाल ही में उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कोई नहीं जानता कि बच्चे का पिता कौन है। इसलिए हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने आए हैं।
#WATCH | Delhi: Subhash Chandra Bose, JAC President says "Today, we came here as a tribal woman was blackmailed by Vijay Sai Reddy, who is the YSRCP leader. He cheated her, a tribal woman who was working as a Deputy Commissioner in Visakhapatnam. He used his powers and grabbed… pic.twitter.com/mdo8hbVUcP
— ANI (@ANI) July 24, 2024
पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी भी लगाए गए आरोप
मामले में जेएसी अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर अपने पैसे का इस्तेमाल कर सब कुछ मैनेज करने का भी आरोप लगाया हैं। सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि- हम चाहते हैं कि राष्ट्रपति हमारा समर्थन करें और संसद में विजय साई रेड्डी की संसद सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव पेश करें। कल हम राष्ट्रपति और स्पीकर से मिलने जा रहे हैं, हमें न्याय चाहिए।