सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Provogue India Cheating Case FIR registered against four people including former director in Mumbai Eow

Mumbai: प्रोवोग इंडिया से 90 करोड़ की धोखाधड़ी, अपने ही अफसरों ने लगाया चूना; पूर्व निदेशक समेत 4 पर केस दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Thu, 20 Nov 2025 02:16 AM IST
सार

Provogue India Cheating Case: मुंबई स्थित फैशन और लाइफस्टाइल प्राइवेट कंपनी प्रोवोग इंडिया लिमिटेड से जुड़े करीब 90 करोड़ रुपये के कथित घोटाले का खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने चार लोगों के खिलाफ कंपनी से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

विज्ञापन
Provogue India Cheating Case FIR registered against four people including former director in Mumbai Eow
मुंबई पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कपड़ा एवं लाइफस्टाइल कंपनी प्रोवोग इंडिया लिमिटेड में कथित 90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व निदेशक और एक पूर्व कर्मचारी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनी के अंदरूनी लोगों ने बाहरी खरीदारों के साथ मिलकर कंपनी की असल कीमत भारी गिरावट में दिखाने की साजिश रची, ताकि इसे बाद में बेहद कम दाम पर हड़पा जा सके।
Trending Videos


इन लोगों पर लगा जालसाजी का आरोप
मुंबई स्थित प्रोवोग इंडिया लिमिटेड, पुरुषों और महिलाओं के परिधान, सहायक उपकरण और सामान सहित कई तरह के उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कंपनी के पूर्व निदेशक राकेश रावत, उसके पूर्व कर्मचारी समीर खंडेलवाल, समाधान पेशेवर अमित गुप्ता, नए खरीदार अर्पित खंडेलवाल, प्लूटस इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग लिमिटेड और अन्य के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


असल कीमत भारी गिरावट में दिखाने की साजिश
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने आपस में मिलकर साजिश रची और कथित तौर पर कंपनी की संपत्तियों का वास्तविक मूल्य कम करके आंका और जानबूझकर नीलामी प्रक्रिया में दो साल की देरी की ताकि उसका बाजार मूल्य कम हो जाए ताकि खंडेलवाल कंपनी खरीद सकें। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने निजी फायदे के लिए ग्राहकों (देनदारों) से प्राप्य राशि नहीं ली।

ये भी पढ़ें: Bangalore ATM Van: बंगलूरू में 7 करोड़ की दिनदहाड़े लूट, RBI अधिकारी बनकर ATM कैश वैन रुकवाई, फिर जो हुआ...

पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर ने दर्ज कराई शिकायत
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रोवोग इंडिया लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक, 55 वर्षीय निखिल चतुर्वेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। यह साजिश 2018 और 2023 के बीच की गई। आरोप लगाया गया कि वित्तीय हालत बिगड़ने का फायदा उठाकर सोची-समझी रणनीति के तहत कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed