प्यार, साजिश और हत्या: लड़की के घरवालों को नागवार गुजरा इश्क, फिर बिछाया ऐसा जाल और लड़के को दी खौफनाक मौत
प्यार के लिए अडिग रहने की सजा रमेश्वर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुणे का रहने वाला 26 वर्षीय रमेश्वर जब शादी की लालसा लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचता है। तब उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने प्रेम संबंध पर सैकड़ों सवाल खड़े कर दिए। युवक को शादी की बातचीत के नाम पर बुलाकर लड़की के रिश्तेदार ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

विस्तार
पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ के संगवी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी युवक को अपनी जान गंवा कर अपने प्रेम की कीमत चुकानी पड़ी। पुलिस के अनुसार लड़की के घर वालों ने पहले तो युवक को शादी की बातचीत के नाम पर घर बुलाया उसके बाद बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक का नाम रमेश्वर घेगट था। वह एक युवती से प्यार करता था, जो उसकी रिश्तेदार थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। मामले में दावा किया जा रहा है कि लड़की के घर वाले इसलिए इस रिश्ते नाराज थे क्योंकि रमेश्वर पर दुष्कर्म और पॉक्सो जैसे कई गंभीर आरोप दर्ज थे। हालांकि इसके बावजूद लड़के और लड़की अपने प्रेम प्रसंग को शादी का रूप देने के लिए अडिग थे।
ये भी पढ़ें:- Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात'; ट्रंप के टैरिफ के बीच दे सकते हैं स्वदेशी अपनाने का मंत्र
रमेश्वर ने सोचा भी नहीं होगा कि...
इसी सिलसिले में लड़की के परिवार ने बीते 22 जुलाई को रमेश्वर को शादी की बातचीत के बहाने अपने घर बुलाया। रमेश्वर अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचा, लेकिन वहां जो हुआ, वो रमेश्वर क्या किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों में कहासुनी हुई और इसके बाद लड़की के पिता प्रशांत सरसार और अन्य लोगों ने रमेश्वर को एक कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा।
ये भी पढ़ें:- Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर तीसरे दिन भी मनोज जरांगे का अनशन; अब तक सरकार से नहीं बन पाई बात
11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
गंभीर रूप से घायल रमेश्वर को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। इस घटना के बाद रमेश्वर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है, जिसमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 आरोपी अब भी फरार हैं।