सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Question and answer in Parliament : Lok Sabha Speaker Om Birla gave advice to the Union Minister Giriraj Singh Do not run the office sitting in the house

सदनों में सवाल-जवाब : लोकसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को दी नसीहत- सदन में बैठकर दफ्तर न चलाएं

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: योगेश साहू Updated Wed, 15 Dec 2021 06:43 AM IST
सार

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार से ओमिक्रॉन के खतरे निपटने की तैयारियों पर जवाब मांगा। चौधरी ने कहा कि देश में कोविड के नए वैरिएंट के कई मामले आ चुके हैं, सरकार को इससे आने वाली चुनौतियों  के लिए तैयार रहना चाहिए।

विज्ञापन
Question and answer in Parliament : Lok Sabha Speaker Om Birla gave advice to the Union Minister Giriraj Singh Do not run the office sitting in the house
OM BIRLA - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को मंत्रियों को नसीहत दी कि वे सदन में बैठकर अपने दफ्तर के काम न किया करें। असल में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रश्नकाल के बाद किसी मुद्दे पर एक सदस्य के साथ बातचीत करते देखे गए। इससे नाराज ओम बिरला ने कहा, ‘माननीय सदस्यों, मंत्रियों को यहां से दफ्तर नहीं चलाना चाहिए। मंत्रियों को सदस्यों से कार्यालय में मिलने के लिए कहना चाहिए।’ उन्होंने सदस्यों से सदन की मर्यादा बनाए रखने को कहा।

Trending Videos


विभिन्न दलों के सदस्य सदन की कार्यवाही के दौरान मंत्रालयों से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाने के लिए मंत्रियों की सीटों पर चले जाते हैं, मंत्री भी बात करने लगते हैं।  बिरला ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा के बाद भी एक प्रश्न के उत्तर को जारी रखने के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को टोकते हुए कहा, ‘मंत्री महोदय, बैठिए... आप बोलते जा रहे हैं, जबकि मैं कह चुका हूं कि प्रश्नकाल समाप्त हो गया है।’
विज्ञापन
विज्ञापन


ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों पर  मांगा जवाब
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार से ओमिक्रॉन के खतरे निपटने की तैयारियों पर जवाब मांगा। चौधरी ने कहा कि देश में कोविड के नए वैरिएंट के कई मामले आ चुके हैं, सरकार को इससे आने वाली चुनौतियों  के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों व किशोरों के लिए भी टीकाकरण शुरू करने की मांग की।

किसानों की विशिष्ट आईडी बना रही सरकार : तोमर
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार कृषि योजनाओं का लाभ उठाने वाले किसानों की विशिष्ट पहचान (आईडी) बना रही है। उन्होंने कहा, नौ दिसंबर तक पीएम-किसान योजना के तहत 11.64 करोड़ किसानों पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह ई-नो योर फार्मर (ई-केवाईएफ) से किसान के सत्यापन का प्रावधान करने में मदद करेगा।

कांग्रेस सांसद का स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव रखा। सीपीआई के सांसद डॉ. वी सिवदासन ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में देश में बढ़ती मुद्रास्फीति पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव रखा। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बैंकों के निजीकरण पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।

सात वर्ष में आठ लाख ने छोड़ी नागरिकता
बीत सात वर्ष में आठ लाख 81 हजार 254 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ी है। तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के नेता कोठा प्रभाकर रेड्डी ने पूछा था कि क्या नागरिकता त्यागने के लिए 60 दिनों की अधिकतम सीमा के दौरान दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने का प्रावधान किया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा आठ के प्रावधानों के तहत नागरिकता नियम, 2009 के नियम 23 के साथ भारत की नागरिकता का त्याग किया जा सकता है। भारतीय नागरिकता के त्याग के लिए ऑनलाइन पोर्टल अगस्त, 2021 में सक्रिय किया है। नागरिकता समाप्त करने के आवेदनों की अंतिम प्रक्रिया ऑनलाइन नागरिकता मॉड्यूल के जरिये पूरी की जाती है।’

एयर गन से पक्षियों को मारने पर राज्य कर रहे कार्रवाई
मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि देश में पक्षियों को एयर गन से गोली मारी जा रही है। इस पर पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि वे इस मसले को लेकर जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में राज्यों द्वारा उचित कार्रवाई की जाती है।

वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या घटी
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सुरक्षा संबंधी खर्च योजना के तहत वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर 70 हो गई है। यह आंकड़े जुलाई 2021 के हैं। राय ने बताया कि झारखंड में सर्वाधिक 16 ऐसे जिले हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ के 14 जिले हैं।

कठोर कानून बना अवैध धर्मांतरण पर अंकुश लगे
राज्यसभा में मंगलवार को धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने कहा, देश में अवैध धर्मांतरण पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए। शून्यकाल के दौरान यादव ने कहा, आदिवासी और निर्धन वर्ग के लोगों के धर्मांतरण के लिए ईसाई मिशनरी अभियान चला रहे हैं। ऐसे में कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया, झारखंड के आदिवासी बहुल इलाके में 2001-2011 के बीच आदिवासी हिंदुओं की संख्या 30 फीसदी की कमी आई है।

उर्वरकों के उत्पादन पर नहीं हुआ असर
इफको की कांडला संयंत्र इकाई को छोड़कर, 2020 से अब तक बिजली की कमी से उर्वरक उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने बताया कि ज्यादातर उर्वरक संयंत्रों में कैप्टिव पावर प्लांट लगे हैं जो ग्रिड से जरूरत के मुताबिक बिजली लेते हैं।

चीन का नाविकों पर बैन अस्वीकार्य
सरकार ने चीन से कहा है कि सिर्फ भारतीय नाविकों को निशाना बनाकर लगाया जाने वाला कोई भी प्रतिबंध उसे अस्वीकार्य है। राज्यसभा में जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार ने इस बारे में मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है।

संविधान निर्माण से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया जाए : नायडू
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने केंद्र सरकार को सलाह दी कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत संविधान निर्माण से जुड़ी 15 महिलाओं को सम्मान दिया जाए। उन्होंने बताया कि 389 सदस्यों वाली संविधान सभा में 15 महिलाएं थीं। इनमें अम्मू स्वामीनाथन, दक्षिणायनी वेलायुधन, बेगम एजाज रसूल, दुर्गाबाई देशमुख, हंसा जीवराज मेहता, कमला चौधरी, लीला रॉय, मालती चौधरी, पूर्णिमा बनर्जी, राजकुमारी अमृत कौर, रेणुका रे, सरोजिनी नायडू, सुचेता कृपलानी, विजलक्ष्मी पंडित और एनी मस्कारेन शामिल थीं। भाजपा के मनोनीत सांसद राकेश सिन्हा ने यह मामला उठाया था।

आयुष्मान भारत के तहत बने 80 हजार केंद्र
आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में 80,701 स्वास्थ्य कल्याण केंद्र  संचालित किए जा रहे हैं। राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया कि 14 अप्रैल, 2018 को शुरू की गई इस योजना के तहत 8 दिसंबर, 2021 तक 54,618 उप-स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 21,898 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 4,155 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  संचालित किए जा रहे हैं।

वैक्सीन के लाभार्थियों में 48.7 % महिलाएं
देश में कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों में आठ दिसंबर की स्थिति के मुताबिक 48.7 % महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में हर माह 25-27 करोड़ कोविशील्ड व 5-6 करोड़ कौवैक्सीन की खुराक बनाने की क्षमता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed