{"_id":"60cb80aa73705e301f567c3e","slug":"rahul-birthday-nsui-will-provide-free-vaccines-on-june-19-program-at-organizations-headquarters-across-the-country","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल का जन्मदिन: एनएसयूआई 19 जून को मुफ्त लगाएगा टीके, पूरे देश में संगठन मुख्यालय पर कार्यक्रम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राहुल का जन्मदिन: एनएसयूआई 19 जून को मुफ्त लगाएगा टीके, पूरे देश में संगठन मुख्यालय पर कार्यक्रम
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 17 Jun 2021 10:34 PM IST
सार
एनएसयूआई कोरोना काल में जनसेवा करता रहा है। कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन, मास्क, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराईं।
विज्ञापन
राहुल गांधी
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून पर कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) पूरे देश में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस मौके पर पूरे देश में यह संगठन राज्य व जिला मुख्यालयों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था करेगा। जो लोग भी टीका लगवाना चाहते हैं, वे इस दिन पर एनएसयूआई के मुख्यालयों पर पहुंच कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Trending Videos
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि वे पूरे कोरोना काल में तरह-तरह से लोगों की सेवा करते रहे हैं। इस दौरान दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने तक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन, मास्क, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध कराई हैं। उनके इस कार्यक्रम के कारण जनता में इसकी खूब सराहना भी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश को तीसरी लहर से बचाना है
अब देश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाना है। इसके लिए टीकाकरण ही एकमात्र माध्यम हो सकता है। यही कारण है कि अपने नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस को उन्होंने मुफ्त टीकाकरण के रूप में मनाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि संगठन के इस कार्य से टीका के प्रति लोगों में जागरूकता भी पैदा होगी।