सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Rahul Gandhi Birthday: 'Rahul is leader of marginalized people', KC Venugopal's statement; Know who said what

Rahul Gandhi Birthday: 'हाशिए पर पड़े लोगों के नेता हैं राहुल', केसी वेणुगोपाल का बयान; जानें किसने-क्या कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Wed, 19 Jun 2024 12:21 PM IST
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को 54 साल के हो गए हैं। उनको जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने उनको शुभकामना संदेश भेजा है।
 

विज्ञापन
Rahul Gandhi Birthday: 'Rahul is leader of marginalized people', KC Venugopal's statement; Know who said what
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी - फोटो : X/@priyankagandhi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 54 वें जन्मदिन पर कई शुभकामना संदेश भेजे गए हैं। इंडी गंठबंधन के नेताओं से लेकर कांग्रेस नेताओं ने उनको शुभकानाएं दी हैं।
Trending Videos


कांग्रेस महासचिव, प्रभारी, संगठन, के सी वेणुगोपाल ने कहा, "मैं करोड़ों भारतीयों के साथ हमारे प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं!" वेणुगोपाल ने एक्स पर कहा, "राहुल जी भारत के गरीब, हाशिए पर पड़े और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं। बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए ताकत का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, सर्वोत्कृष्ट न्याय योद्धा और भारत के गौरवशाली भविष्य की सबसे उज्ज्वल उम्मीद!" उन्होंने कहा, "लोगों की सेवा के लिए उनकी निस्वार्थ, समर्पित और भावुक प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनका नैतिक मार्गदर्शन हमें हर कदम पर मार्गदर्शन करता है।" वेणुगोपाल ने कहा, "राहुल गांधी सबसे कठिन समय देखा है, सबसे खराब गालियों का सामना किया है, हर तरफ से हमलों का सामना किया है, लेकिन वे हमेशा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे और कभी भी अपने सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए, चाहे उन्हें कितना भी उपहास या अपमान क्यों न सहना पड़े।" वेणुगोपाल ने कहा कि आज हमारे देश में उनके रूप में एक विवेकशील रक्षक और एक ऐसा नेता है, जिसका आजीवन मिशन हमारे देश को हमारे सभी सपनों का समावेशी, प्रगतिशील और समृद्ध राष्ट्र बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रियंका गांधी ने कहा एक्स पर लिखा कि मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसका जीवन, ब्रह्मांड और हर चीज़ पर अनूठा दृष्टिकोण पथ को रोशन करता है। हमेशा मेरा दोस्त, मेरा साथी यात्री, तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता। चमकते रहो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनको बधाई देते हुए कहा कि वे संविधान को बचाने की लड़ाई में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संविधान में बताए गए मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाजों के प्रति उनकी गहरी संवेदना उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा, "विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का कांग्रेस पार्टी का सिद्धांत आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं।" खरगे ने राहुल गांधी को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं।

इधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। स्टालिन ने एक्स पर लिखा "जन्मदिन मुबारक हो, प्यारे भाई राहुल गांधी! हमारे देश के लोगों के प्रति आपका समर्पण आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आपको निरंतर प्रगति और सफलता के एक वर्ष की शुभकामनाएं।" उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

राहुल गांधी ने बड़े आयोजन की बयान दान-पुण्य करने का किया आग्रह
वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे किसी भी बड़े आयोजन से परहेज करें। इसके बजाय मानवीय प्रयासों और दान-पुण्य के कामों में शामिल होकर इस अवसर को मनाएं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed