Rahul detained: 'हां, हां दुर्योधन! बांध मुझे...' कांग्रेस को राहुल में दिखे 'दादी' से तेवर, फोटो किया ट्वीट
हिरासत में लेने पर राहुल ने कहा, 'हमें धरना नहीं देने दिया जा रहा है। यहां पुलिस का राज है। यह भारत की सच्चाई है। मोदी जी राजा हैं।'
विस्तार
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस सांसद को पुलिस ने विजय चौक से हिरासत में ले लिया। धरने के दौरान राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह तेवर दिखाए।
बताया गया है कि सभी कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च निकालने की तैयारी में थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान राहुल ने कहा, 'हमें धरना नहीं देने दिया जा रहा है। यहां पुलिस का राज है। यह भारत की सच्चाई है। मोदी जी राजा हैं।' राहुल गांधी व अन्य को पुलिस बस में बैठाकर ले गई। अभी यह नहीं पता चला है कि उन्हें कहां ले जाया गया।
राहुल गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर एक फोटो व कविता के अंश साझा किए हैं। फोटो में राहुल गांधी अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की शैली में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने राहुल गांधी के तेवर दादी जैसे तीखे होने का संकेत देने का प्रयास किया है।
जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
— Congress (@INCIndia) July 26, 2022
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
इतिहास दोहरा रहा है...#SatyagrahaWithSoniaGandhi pic.twitter.com/wroc7cLtk9
राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने वाले थे
कांग्रेस केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। इसी मामले में कांग्रेस नेता आज राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने वाले थे। वे दिल्ली के ऐतिहासिक विजय चौक पर एकत्रित हुए और वहां धरने के बाद मार्च शुरू करते इससे पूर्व उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस सांसदों को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने से रोका गया। उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया। अब हम पुलिस बसों में हैं, जहां हमें ले जाया जा रहा है। केवल पीएम और गृह मंत्री जानते हैं कि हमें कहां ले जाया जा रहा है।
पुलिस कैंप में ही अहम बैठक
इस बीच कांग्रेस ने किंग्सवे कैंप दिल्ली को कांग्रेस संसदीय दल के विचार-मंथन सत्र में परिवर्तित कर दिया। इस दौरान राहुल समेत कई नेता में पुलिस हिरासत केंद्र को महंगाई, अग्निपथ, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, गिरते रुपये और अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आए।
सोनिया गांधी से दूसरी बार पूछताछ
कांग्रेस सांसद इससे पहले पार्टी की रणनीति पर फैसला करने के लिए संसद में एकत्र हुए थे। ईडी द्वारा सोनिया गांधी से आज दूसरी बार नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई। इसी केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी पहले ही जांच एजेंसी के सामने पेश हो चुके हैं।
#WATCH | Congress converts the police detention centre at Kingsway Camp Delhi into a brainstorming session of the Congress Parliamentary Party on issues of price rise, Agnipath, GST on food items, national security, the falling rupee & other issues
— ANI (@ANI) July 26, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/CGVXSosaSf