नया साल मनाने विदेश गए राहुल गांधी, ट्वीट से दी नए साल की बधाई
राहुल के गुपचुप विदेश दौरे की खबर मीडिया में आने के बाद अब उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है। राहुल ने ट्वीट में लिखा,''अगले कुछ दिनों तक यात्रा पर रहुंगा, नए साल पर आप सभी की सफलता और खुशी की कामना करता हूं।''
राहुल पिछली बार भी वह नए साल के मौके पर देश में नहीं थे। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर लग रही थी कि वह पिछले बुधवार को लंदन के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि कांग्रेस इस बात से इनकार कर रही थी। कांग्रेस के कुछ नेता अब भी यही कह रहे हैं कि राहुल देश में ही हैं और नए साल के बाद हो सकता है कि वह बाहर जाएं।
इससे पहले राहुल जब भी विदेश दौरे पर गए, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। सूत्रों की मानें तो राहुल का विदेश दौरा पूरे हफ्ते भर का हो सकता है।
राहुल ऐसे वक्त विदेश दौरे पर गए हैं जब यूपी की सपा सरकार में सियासी उथल-पुथल चरम पर है और वह नोटबंदी के खिलाफ जनता के सामने खुद को पहले से ज्यादा मुखर साबित करने और पीएम नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के निजी हमले करने में सफल साबित होते दिखे हैं।
पिछले साल 28 दिसंबर को जब राहुल विदेश गए थे और नए साल का जश्न वहीं मनाया था। विदेश जाने से पहले उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था कि मैं कुछ दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर रहूंगा, सभी को नया साल मुबारक।
I will be traveling for the next few days.Happy New Year to everyone,wishing you and your loved ones success & happiness in this coming year
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 31, 2016
क्या ऐसे वक्त राहुल का निजी विदेश दौरे पर जाना सही है?
जून में विदेश दौरे पर जाने से पहले भी राहुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पिछले साल दो विदेश यात्राओं से पहले ट्विटर पर जानकारी मिलने के बाद राहुल की यात्राओं पर सियासत गरमा गई थी। राहुल की दक्षिणी देशों की यात्रा दो महीने में खत्म हुई थी। इसके चलते राहुल 2015 के बजट सत्र के दौरान संसद में पूरी तरह मौजूद भी नहीं रह पाए थे। इसके कारण उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, पिछले ही साल सितंबर में बिहार चुनाव के दौरान बीच में ही वह आसपेन की यात्रा पर चले गए थे। उस वक्त उन्होंने आसपेन सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली तस्वीरें भी ट्वीटर पर शेयर की थीं।
राहुल पहले भी कई दफा नए साल और अपने जन्मदिन का जश्न विदेश में मना चुके हैं। इसबार नोटबंदी के बाद उन्होंने तमाम विपक्षी पार्टियों को लीड करते हुए पीएम मोदी पर बहुत ही तीखे और निजी हमले किए हैं। ऐसे में ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि बीजेपी उनकी इस बार की विदेश यात्रा पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
वहीं, कांग्रेस ने राहुल की विदेश यात्रा का बचाव करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस कह रही है कि हर आम नागरिक की तरह राहुल को भी छुट्टियां मनाने का अधिकार है।