{"_id":"69396061943490a9e5050173","slug":"rahul-gandhi-loksabh-amit-shah-debate-10-dec-2025-update-in-hindi-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"What Amit Shah Said To Rahul Gandhi: 'आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी'; राहुल गांधी की किस बात पर भड़के शाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
What Amit Shah Said To Rahul Gandhi: 'आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी'; राहुल गांधी की किस बात पर भड़के शाह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:28 PM IST
सार
लोकसभा में बुधवार को अमित शाह के भाषण के दौरान राहुल गांधी के हस्तक्षेप से माहौल अचानक गर्मा गया। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जहां राहुल ने शाह को डिबेट की चुनौती दी, तो शाह ने कहा कि वे उकसावे में नहीं आएंगे और अपने क्रम से ही बोलेंगे।
लोकसभा में बुधवार को अमित शाह के भाषण के दौरान राहुल गांधी के हस्तक्षेप से माहौल अचानक गर्मा गया। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जहां राहुल ने शाह को डिबेट की चुनौती दी, तो शाह ने कहा कि वे उकसावे में नहीं आएंगे और अपने क्रम से ही बोलेंगे।
विज्ञापन
राहुल गांधी पर भड़के अमित शाह
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
अमित शाह: विपक्ष के नेता की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दूंगा। एक सादी वाली। एक एटम बम वाली। एक हाइड्रोजन बम वाली। ...हर सवाल का जवाब दूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गांधी: यह एक अच्छा विचार है कि आइए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करें। अमित शाह जी, मैं आपको इसके लिए चुनौती देता हूं। हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार चुनाव आयुक्तों को पूरी इम्युनिटी दी जा रही है। इसके पीछे की सोच क्या है, वो सबसे पहले बताएं।
अमित शाह: मैं 30 साल से विधानसभा और संसद में जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आया हूं। मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है। विपक्ष के नेता कहते हैं कि पहले मेरी बात का आप जवाब दीजिए। ...आपकी मुंसिफी से संसद नहीं चलेगी। मेरे यहां बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। इस तरह से संसद नहीं चलेगी। इन्हें धैर्य रखना चाहिए। इनकी एक-एक बात का जवाब मैं दूंगा, लेकिन मेरे भाषण का क्रम वो तय नहीं कर सकते।
राहुल गांधी: अगर आपने गृह मंत्री की प्रतिक्रिया सुनी हो, तो यह उनका डरा हुआ रिस्पॉन्स है। वे डरे हुए हैं।
अमित शाह: मैंने आपके (राहुल गांधी के) चेहरे पर चिंता की लकीरें देख ली हैं। मैं आपके उकसावे में नहीं आऊंगा। लेकिन मैं अपने क्रम में ही बोलूंगा। मेरा भाषण मेरे क्रम से ही चलेगा, लेकिन वे विपक्ष के नेता हैं तो उन्हें बोलने का अधिकार है। मैं समझ सकता हूं कि वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं। लेकिन आपको हमारी भी सुननी चाहिए। हमने कल बीच में खड़े होकर नहीं कहा था कि आप झूठ बोल रहे हैं।