{"_id":"693963b97867bfd49e0a5064","slug":"winter-session-amit-shah-listed-three-instances-of-alleged-vote-theft-by-congress-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah on 3 Vote Chori: अमित शाह ने वोट चोरी की कौन-सी तीन घटनाएं बताईं? कहा- नेहरू का पीएम बनना पहली घटना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amit Shah on 3 Vote Chori: अमित शाह ने वोट चोरी की कौन-सी तीन घटनाएं बताईं? कहा- नेहरू का पीएम बनना पहली घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:42 PM IST
सार
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस के समय हुई 3 घटनाओं का भी जिक्र किया। जानिए वोट चोरी की तीन घटनाएं...
विज्ञापन
अमित शाह
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। अमित शाह ने कहा कि वोट चोरी की जहां तक बात है, प्रधानमंत्री कौन बनेगा? यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोट से तय हुआ। 28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल के लिए वोट किया और दो ने पंडित नेहरू के लिए। पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने।
Trending Videos
वोट चोरी की तीन घटनाएं
1- वोट चोरी की तीन घटनाएं बताना चाहता हूं। जब प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग चल रही थी, तब सरदार पटेल को 28 वोट मिले और जवाहरलाल नेहरू को दो वोट। लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
2- दूसरे प्रकार की चोरी: श्रीमती इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनी गईं। हाईकोर्ट में राजनारायण जी पहुंचे। इलाहबाद हाईकोर्ट ने तय कर दिया कि इंदिरा गांधी ने उचित तरीके से चुनाव नहीं जीता। ये भी वोट चोरी थी। उसके बाद क्या हुआ। उसके बाद वोट चोरी को ढकने के लिए संसद में कानून लाया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई केस नहीं हो सकता। मैं विपक्ष के नेता से कहना चाहता हूं कि इम्युनिटी की बात आप चुनाव आयोग को लेकर कह रहे हैं, लेकिन जो इम्युनिटी इंदिरा जी ने स्वयं के लिए ली थी उस पर आपका क्या कहना है।
3- तीसरे नंबर की वोट चोरी: श्रीमती गांधी ने अपने आप को इम्युनिटी दी। फिर जब संवैधानिक सुधार का वायरस चढ़ा तो उन्होंने दो, तीन, चार नंबर के जज को बायपास करते हुए जज को सुपरसीड कर लिया और चीफ जस्टिस बता दिया। यह इतिहास तो रिकॉर्ड पर है। योग्यता नहीं लेकिन मतदाता बन गए। अभी अभी एक वाद पहुंचा है दिल्ली की सिविल अदालत में कि सोनिया गांधी इस देश की नागरिक बनने से पहले मतदाता बनीं। मैंने तथ्यात्मक बात कही है। इसका जवाब अदालत में देना है यहां नहीं। यहां जवाब क्यों दे रहे हैं।