{"_id":"67390c1fd1665d780807afd9","slug":"rahul-gandhi-said-in-manipur-situation-is-disturbing-pm-modi-should-visit-the-state-appeals-for-peace-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manipur Violence: राहुल गांधी बोले- विचलित करने वाले हालात; राज्य का दौरा करें पीएम मोदी, शांति बहाली की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Manipur Violence: राहुल गांधी बोले- विचलित करने वाले हालात; राज्य का दौरा करें पीएम मोदी, शांति बहाली की अपील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: शुभम कुमार
Updated Sun, 17 Nov 2024 02:48 AM IST
सार
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांदी ने पीएम मोदी से एक बार फिर राज्य का दौरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति और सुधार की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं।
विज्ञापन
राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
मणिपुर में एक साल से ज्यादा समय से चल रहे हिंसा का भयावह रूप आज भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों विचलित करने वाले हालात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। बता दें कि पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा ने 200 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
बता दें कि बीते दिनों मणिपुर में लापता छह लोगों में से तीन के शव नदी से निकाले जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया। हमले के बाद राज्य सरकार ने कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के अलावा पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी।
पीएम मोदी से किया आग्रह
राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी कहा कि मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति और सुधार की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं। बता दें कि इंफाल में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद सहित तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों को आग लगा दी, जबकि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
विचलित करने वाले हालात- राहुल गांधी
कांग्रेस दिग्गज नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों की घटनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय तक विभाजन और पीड़ा के बाद हर भारतीय को उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और समाधान निकालेंगी।
Trending Videos
बता दें कि बीते दिनों मणिपुर में लापता छह लोगों में से तीन के शव नदी से निकाले जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया। हमले के बाद राज्य सरकार ने कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के अलावा पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी से किया आग्रह
राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी कहा कि मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति और सुधार की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं। बता दें कि इंफाल में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद सहित तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों को आग लगा दी, जबकि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
विचलित करने वाले हालात- राहुल गांधी
कांग्रेस दिग्गज नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों की घटनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय तक विभाजन और पीड़ा के बाद हर भारतीय को उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और समाधान निकालेंगी।