{"_id":"5eeba12c3c6e44675c1ad325","slug":"rahul-will-not-celebrate-birthday-in-honor-of-martyrs-call-on-workers-to-keep-silence-for-two-minutes","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Rohit Ojha
Updated Fri, 19 Jun 2020 12:18 PM IST
विज्ञापन
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की इच्छानुसार पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक इकाइयों को निर्देशित किया है कि 19 जून को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक नहीं काटें और नारेबाजी नहीं करें।
Trending Videos
कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया कि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से प्रदेश अध्यक्षों, प्रभारियों, विधायक दल के नेताओं, पार्टी के मोर्चा संगठनों एवं विभागों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार को नेता एवं कार्यकर्ता गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि कोरोना संकट के कारण परेशानी का सामना कर रहे गरीबों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी 50 साल हो जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी और कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था।