सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Railways says CRS report on Odisha train accident won't be made public to avoid influencing CBI probe

Balasore: हादसे की CRS जांच रिपोर्ट नहीं होगी सार्वजनिक; दक्षिण-पूर्व रेलवे की GM अर्चना जोशी पद से हटाई गईं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Fri, 30 Jun 2023 11:42 PM IST
सार

सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह दुर्घटना सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग के साथ-साथ यातायात में ऑन-ड्यूटी अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ट्रेन परिचालन के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहे।

विज्ञापन
Railways says CRS report on Odisha train accident won't be made public to avoid influencing CBI probe
ओडिशा ट्रेन हादसा - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने इस हादसे की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को रेलवे ने साफ किया है कि वह तिहरे ट्रेन हादसे पर सीआरएस की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगा। रेलवे ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामले में चल रही सीबीआई की जांच पर कोई हस्तक्षेप न हो। वहीं, दूसरी ओर बालासोर में हुए हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्हें पद से हटाकर अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया जीएम बनाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसे मंजूरी दी। 

Trending Videos

 

हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ सूत्रों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह दुर्घटना सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग के साथ-साथ यातायात में ऑन-ड्यूटी अधिकारियों की मानवीय गलती के कारण हुई। सूत्रों के मुताबिक, अधिकारी ट्रेन परिचालन के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हम सीआरएस रिपोर्ट पर कुछ भी खुलासा नहीं करेंगे, क्योंकि एक और स्वतंत्र सीबीआई जांच चल रही है। हमें सुनिश्चित करना है कि यह रिपोर्ट किसी भी तरह से अन्य रिपोर्ट को प्रभावित या उसमें हस्तक्षेप न करे। हम दोनों रिपोर्ट का संज्ञान लेंगे और घटना का समग्र मूल्यांकन करेंगे और फिर जो भी आवश्यक कदम होंगे, उठाएंगे।  हादसे की जांच कर रहे दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के सीआरएस एएम चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी। शुक्रवार को बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
 

दो जून को, बालासोर जिले में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुए भीषण में हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 293 पहुंच गई है। बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन के बजाय पासिंग लूप में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस भी पटरी पर पलटे डिब्बों से टकरा गई थी। सीआरएस जांच के अलावा, सीबीआई भी इस रेल हादसे की जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के कई शीर्ष अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में रेल दुर्घटना के संभावित कारण के रूप में लापरवाही से या इरादे से सिग्नल से हस्तक्षेप की बात सामने आई थी।

कल हो गई थी एक और घायल की मौत
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल 24 वर्षीय मनीष कुमार ने गुरुवार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 293 हो गई। मनीष बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला था। उसका अस्पताल के सेंट्रल आईसीयू में इलाज चल रहा था, गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे मनीष की मौत हो गई। मनीष को गंभीर चोटों के कारण तीन जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

22 अन्य लोगों का भी चल रहा है इलाज
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 22 अन्य घायल यात्रियों का सरकारी एससीबीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच आईसीयू में हैं और 17 विभिन्न वार्डों में भर्ती हैं। वहीं, अभी 81 शवों को उनके परिवार के सदस्यों को सौंपा जाना बाकी है, इन शवों को एम्स भुवनेश्वर में संरक्षित किया गया है। फिलहाल शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच की प्रक्रिया चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed