BMC Polls: “राज ठाकरे ने बीएमसी चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली”, भाजपा नेता शेलार का दावा
महाराष्ट्र मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने बीएमसी चुनाव के बीच दावा किया कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मराठी पहचान को मुद्दा नहीं था।
विस्तार
महाराष्ट्र निकाय चुनाव गुरुवार को जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र मंत्री और भाजपा नेता आशीष शेलार ने दावा किया कि एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई नगर निगम चुनावों में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। वे राज्य चुनाव आयोग पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- BMC Polls 2026: मुंबई में नगर निगम चुनाव के लिए सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद; 28 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पीएडीयू के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई
राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को चल रहे नगर निगम चुनावों के दौरान प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट (पीएडीयू) के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में पहली बार पीएडीयू का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की स्थिति में वोटों की गिनती को सुविधाजनक बनाने के लिए किया जा रहा है। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा था कि ये बैकअप यूनिट के रूप में काम करेंगी। अन्य ईवीएम यूनिटों की तरह ये भी रिटर्निंग अधिकारियों के पास रहेंगी। इनका उपयोग केवल आपात स्थिति में किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में शेलार ने कहा कि राज ठाकरे बीएमसी चुनावों में अपनी पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी से बचने के लिए निराधार बहाने बना रहे हैं और एसईसी पर दोष मढ़ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और प्रगति और विकास के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। यह उद्धव ठाकरे और उनके बीएमसी चलाने के तरीके को सबक सिखाने का अवसर है।"
यह भी पढ़ें- सेहत: पांच मिनट तेज टहलने से 10% घट जाता मृत्यु का जोखिम, नींद और खान-पान में छोटा सुधार बढ़ा सकता है इतनी उम्र
चुनाव प्रचार में मराठी पहचान कोई मुद्दा नहीं- ठाकरे
ठाकरे परिवार के चचेरे भाइयों द्वारा मराठी पहचान को चुनावी मुद्दा बनाने के बारे में पूछे जाने पर, शेलार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रचार में कोई मुद्दा नहीं है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुंबई के विकास और प्रगतिशील नीतियों के बारे में है; शहर का विकास कौन करेगा और कैसे होगा, यही मुद्दे हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.